रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 30 वां वार्षिक आमसभा

रामगढ़: फेडरेशन चेंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री और जिंदल स्टील के प्लांट हेड रमेश कुमार हुए शामिल
रामगढ़। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 30 वां वार्षिक आमसभा 25 जून के दोपहर 12 बजे चेंबर भवन में विधिवत रूप से आरंभ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद उपस्थित थे। वही इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में झारखंड फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर मंत्री एवं जिंदल स्टील पतरातु के प्लांट हेड रमेश कुमार अजमेरिया मौजूद थे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। रामगढ़ चेंबर के आम सभा को संबोधित करते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि चेंबर को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं, यह मेरे लिए प्रेरणादायक है। जो भी समस्याएं चेंबर ने बताई है उसको हल करने का काम करूंगी। चेंबर का समाज के उत्थान में पूरा योगदान देते है। साथ मिलकर हम आगे बढ़ेंगे तो आगे बेहतर तरीकों से काम किया जा सकेगा। चेंबर ने सम्मान दिया है उसके लिए सभी को हार्दिक धन्यवाद। रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के बरकाकाना में ठहराव के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक बात ले जाऊंगी। पर्यटन की जहां भी संभावना है उसमें लगकर विकासित किया जाएगा। भुरकुंडा मे 12 जुलाई बिजली मीटर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। कल्पना ड्रेसेज से भरत पांडेय की दुकान तक सड़क निर्माण के लिए जल्द ही फंड उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि क्षेत्र की समस्या दूर हो। आपके सुझाव, सहयोग और साथ से ही यह संभव हो सकता है। आप समस्याओं पर बेझिझक मुझसे मिलें, अंबा हर कदम पर आपके साथ है।
वहीं झारखंड फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि फेडरेशन ने व्यवसायियों के हित में कई मुद्दों से राज्य सरकार को अवगत कराया है। जिसपर शीघ्र पहल होने की उम्मीद है। बिल्डिंग बायलॉज पर भी सरकार जल्द ही बिल ला सकती है। चेंबर ने एक प्रयास के तहत झारखंड चेंबर भवन में मध्यस्थता केंंद्र खोल लेन-देन के विवादों को भी सुलझाया जा रहा है। आगे भी झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज समस्या के समाधान कराने का प्रयास करती रहेगी। रामगढ़ चेंबर की आम सभा में रामगढ़ चेंबर के पूर्व अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, प्रदीप सिंह,वकील सिंह,श्याम सुंदर परसरामपुरिया, पंकज तिवारी,भास्कर दत्ता,बलजीत सिंह बेदी, मनजी सिंह, अनूप कुमार सिंह,मनोज चतुर्वेदी मानू, मनजीत साहनी, इंद्रपाल सिंह सैनी, संतोष तिवारी,विष्णु पोद्दार,अमित साहू, दिनेश पोद्दार,सीपी संतन, रमन मेहरा, रविंदर शर्मा,अशोक कुमार जैन,डॉ मृत्युंजय कुमार,डॉ के के सिंह,तिलक राज,रमेश बोंदिया, दिलीप अग्रवाल, अशोक कुमार सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *