मुरहू प्रखंड कार्यालय में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक,लंबित योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश

खूंटी :मुरहू के प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की महावार बैठक प्रमुख एलिस ओड़या की अध्यक्षता में हुई।बैठक का संचालन उप प्रमुख अरुण कुमार साबु ने किया। सभी विभागों ने अपनी अपनी समीक्षा के उपरांत बैठक को प्रारंभ किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मुरहू में पूर्व से लंबित योजनाओं के संबंध में सभी पंचायत समिति सदस्यों से विचार विमर्श किया है। उन्होंने बताया अभी कृषि का समय है, ऐसी स्थिति में मोटे अनाज का बीज वितरण में कोई कोताही नहीं होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने बीटीएम को फटकार लगाई। बैठक में उप प्रमुख अरुण कुमार साबु ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को कार्य करने की आवश्यकता है। कल्याण पदाधिकारी से कहा प्रखंड मुख्यालय में जितने आवेदन लंबित हैं, उस पर कार्रवाई करें। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से गांव की पंचायत सचिवालय को समय से खोलना और उस पर पदाधिकारी की नियुक्ति सुनिश्चित कराएं ताकि जनहित में वह कल्याणकारी रहे। मुखिया ,पंचायत सचिव का आपसी संबंध से देखें इसके साथ ही अन्य कई योजनाओं के बारे में दो समिति से वार्त्तालाप हुई ।

PMSMA कार्ड का विमोचन:
मुरहु प्रखंड परिसर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गर्ववती माता के लिए पंजीयन हेतु सरल और सुंदर PMSMA कार्ड का विमोचन किया गया। जिसमें प्रखण्ड प्रमुखः एलिस ओड़या , उप प्रमुखः अरुण साबू, प्रखंड विकास पदादिकारी मिथिलेस कुमार एवम डॉक्टर आसुतोष तिग्गा और साथ पंचयात समिती सद्यस्यमें थे । डॉक्टर ने बताया पहले स्वस्थनकेन्द्र में गर्ववती माताओं को एक पर्ची दिया जाता था जिसे माता अक्सर खो देती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *