पंचायत चुनाव को लेकर एसडीओ ने सभी कोषांग के साथ की बैठक,परस्पर टीम भावना से कार्य करने के दिये निर्देश

खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत के निमित्त सोमवार को अनुमण्डल पदाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन से सम्बंधित बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से कोषांग के सभी प्रभारी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में पंचायत निर्वाचन से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। मौके पर उन्होंने चुनाव कार्यों को लेकर वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की एवं दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने परस्पर टीम भावना से कार्य करने तथा साफ-स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रेरित किया।

इस दौरान बिंदुवार निर्वाचन से सम्बंधित कार्यों की चर्चा की गई।
मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी ने विधि-व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक निर्देश दिए।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में चुनाव प्रचार एवं मतदान के दिन भ्रमण हेतु अभ्यर्थियों द्वारा वाहनों का उपयोग से सम्बंधित विशेष दिशा- निर्देश–

■ पंचायत निर्वाचन के अभ्यर्थियों द्वारा अपने चुनाव में प्रचार करने के लिए तथा मतदान के दिन भ्रमण के लिए वाहनों के उपयोग हेतु राज्य निर्वाचन आयोग निम्न निदेश निर्गत किये गए हैं:

ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्य पद के अभ्यर्थी अपने निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी प्रकार के mechanised वाहन द्वारा चुनाव प्रचार करने के लिए अधिकृत नहीं होंगे और न ही मतदान के दिन किसी वाहन का उपयोग उनके द्वारा किया जाएगा।

■  ग्राम पंचायत के मुखिया पद के अभ्यर्थी अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार तथा मतदान के दिन भ्रमण के लिए मात्र दो वाहनों का ही उपयोग कर सकेंगे। पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्य पद के अभ्यर्थी चुनाव प्रचार तथा मतदान के दिन भ्रमण हेतु मात्र दो वाहनों का ही उपयोग कर सकेंगे।

■ जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्य पद के अभ्यर्थी अपने चुनाव प्रचार तथा मतदान के दिन भ्रमण हेतु अपने निर्वाचन क्षेत्र में अधिकतम चार वाहनों का उपयोग कर सकेंगे।

■ चुनाव प्रचार में वाहनों के उपयोग हेतु अभ्यर्थियों को उस निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत अनुमति आदेश की प्रति वाहन के ऐसे भाग पर रहेगी जो आसानी से दृश्यमान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *