मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण

खूंटी उप विवास आयुक्त नितीश कुमार सिंह ने सोमवार को कर्रा प्रखंड के अंतर्गत मनरेगा व PMAY-G की योजनाओं का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने चंपी करमडीह ग्राम में शौचालय व साफ-सफाई को लेकर जागरूक ग्रामीणों के साथ बैठक की। उक्त गांव के लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक और सजग हैं। मौके पर उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी।
गांव के महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं उन्हें मुहैया करायी जा रही बुनियादी सुविधाओं आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि वर्तमान समय में आवश्यक है कि जेएसएलपीएस की दीदियों से सीख लेते हुए इस क्षेत्र की अन्य महिलाएँ भी आगे आएँ। इससे रोजगार की संभावनाएँ तो बढ़ेंगे हीं साथ हीं लोगों के जीवन स्तर में सुधार भी आयेगा। साथ हीं उन्होंने कहा कि वहां की अन्य महिलाएँ भी एस0एच0जी0 से जुड़कर स्वरोजगार करें। इससे उन्हें अपने रोजगार हेतु बैंक से आसानी से ऋण मुहैया हो जायेगा।

इसके अलावा उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किये गए कार्यों का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया।

इसके अलावे उप विकास आयुक्त द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत लोगों को जानकारी देते हुए कहा गया कि इन योजनाओं के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दे सकेंगे और जल एवं मृदा संरक्षण के कार्यों से गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में हीं रहेगा। इससे हम जिले के प्रत्येक गांव एवं टोला में वर्षा जल का संरक्षण कर भूजल को रिचार्ज करने में सफल हो सकेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *