ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में पशुपालन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका: उपायुक्त

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों का प्राप्त हो। इन योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराना आवश्यक है।
उपायुक्त ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में पशुपालन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशुपालकों के आर्थिक उन्नति के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें योजना का लाभ लेने के प्रति प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशुपालकों को लाभान्वित करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाय। उन्होंने बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, बैकवर्ड लेयर कुक्कुट पालन, बायलर कुक्कुट पालन, बत्तक चूजा वितरण योजना की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गति में तेजी लाएं।
उन्होंने सामाजिक दृष्टिकोण एवं बदलते मौसम के परिपेक्ष्य में एनएडीसीपी योजना के तहत एफएमडी टीकाकारण, टैगिंग, पंजीकरण एवं इनस्यूरेंस के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री नीतीश कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रबंधक जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि एवं सभी प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *