जागरुक युवा मतदाताओं में देश की काया पलट करने की शक्ति निहित है- उपायुक्त

खूंटी : 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों के मतदान केंद्रों पर समारोह का आयोजन किया गया। लोगों को मतदान की महत्ता से अवगत कराया गया।
इस अवसर समाहरणालय के सभागार उपायुक्त, शशि रंजन की अध्यक्षता में आयेजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2023 समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महता की चर्चा करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र में एक-एक वोट काफी बहुमूल्य होता है। हमलोगों को मतदान के दिन जागरुक होकर अपने मत का प्रयोग अवश्य ही करना चाहिए। तभी हम अपने क्षेत्र के विकास के लिए सही प्रतिनिधियों का चुनाव करने में कामयाब हो सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं को जागरुक होकर मतदान करने पर जोर देते हुए 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरुक युवा मतदाताओं में देश की काया पलट करने की शक्ति निहित है।
मौके पर उपायुक्त द्वारा भविष्य के मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के 20 विद्यार्थियों के बीच वोटर आईडी कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरुकता को लेकर विभिन्न विद्यालयों में पूर्व में आयोजित क्विज, चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरुकता से संबंधित ‘‘मैं भारत हू‘‘ गाने का विविध भाषाओं में वादन किया गया। पासिंग द बाॅल कार्यक्रम के माध्यम से मतदान जागरुकता संबधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, परियोजना निर्देश आईटीडीए संजय कुमार भगत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजिता टोप्पो, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *