एक राजनीतिक षड़यंत्र के तहत राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है: आलोक दुबे

रांची: राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किये जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा एक राजनीतिक षड़यंत्र के तहत राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है, लोकतंत्र को तार तार किया जा रहा है,देश के लोकतंत्र का आज काला दिन है।
कांग्रेस नेता ने कहा स्वयं प्रधानमंत्री,मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी को देशद्रोही,मीर जाफर कहा और एक नेता ने तो यहां तक कहा कि राहुल गांधी के पिता कौन हैं, सोनिया गांधी को लेकर कितने अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया गया यह किसी से छुपी हुई नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था जहां विरोध और विरोधियों को गद्दार कहने और समझने का भाव हो वहां लोकतंत्र समाप्त हो जाती है और तानाशाही का उदय होता है जो आज हो रहा है।
आलोक दूबे ने कहा माननीय न्यायालय ने सदस्यता को लेकर स्वयं 30 दिन का समय दिया था तो राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की जल्दबाजी क्या थी। आलोक दूबे ने कहा भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता एवं स्वीकार्यता,विपक्षी दलों की एकजुटता के माध्यम से 2024 के मंडराते डर और खौफ के कारण प्रधानमंत्री सीधे हमला पर उतर आते हैं। अडानी को लेकर पूछा गया सवाल,गरीबों के एलआईसी के पैसे को लेकर उठाया गया सवाल, महंगाई, बेरोजगारी,गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर उठाये गये सवाल पर पूरी तरह से किंकर्तव्यविमूढ़ प्रधानमंत्री राहुल गांधी को निशाने पर लिया है जिसे देश देख रहा है और जहां तक चुनाव और भाषणों के दौरान आरोप प्रत्यारोप एवं मानहानि के सवाल और उसपर सजा का मामला है तो अगर इस प्रकार के भाषणों पर सजा होने लग जाए तो शायद जेल में जगह कम पड़ जाऐंगे और करोड़ों नेता और कार्यकर्ता जेल की सलाखों के पीछे नजर आयेंगे। आलोक दूबे ने कहा यह कानूनी लड़ाई नहीं है,यह एक राजनीतिक संघर्ष है जिसका पुरजोर मुकाबला किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *