नीति आयोग केंद्रीय सदस्य सह रामगढ़ प्रभारी ने किया मांडू प्रखंड में मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण

कुजू। नीति आयोग के केंद्रीय सदस्य सह रामगढ़ प्रभारी चंद्रकार भारती ने मांडू प्रखंड अंतर्गत मनरेगा कार्य सहित अन्य कई योजनाओं का निरीक्षण किया। मौके पर डीपीओ समीर कुल्लू, डीआरडीए प्रभार पदाधिकारी विजय कुमार, मांडू बीपीओ विजय कुमार, कुजु पूर्वी पंचायत मुखिया अशोक कुमार महतो मौजूद थे। नीति आयोग सदस्य चंद्रकार भारती ने सर्वप्रथम कुजू बाजार टांड मे बन रहे मार्केट भवन का निरीक्षण किया। तत्पश्चात कुजू पूर्वी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बने मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने आम बागान सहित उसमे बना कुँआ, तालाब व फार्म का निरीक्षण करते हुए उपस्थित लाभुकों से सारी जानकारी ली।कुजु पूर्वी में बने आम बागान सहित पार्क को देखकर अधिकारियों में खुशी जाहिर की। अधिकारियों ने उपस्थित लाभुकों और मुखिया अशोक कुमार महतो को सहित लोगो को प्रेरित करने को कहा। साथ ही पार्क में लगे बोर्ड पर लाभुकों का फोटो लगवाने को कहा। डीआरडीए मनरेगा प्रभार प्रभारी विजय कुमार ने बताया यह आम बागान मनरेगा पार्क पूरे जिले में अपने आप मे एक मिशाल है। अन्य जगह जहाँ आम का बागान या अन्य पेड़ लगाया गया है। यदि किसी कारणवश नही लग पाया है तो इसकी सूचना दे। लाभुक को अपने पास से कुछ नही देना होगा सारी व्यवस्था प्रखंड से ही की जाएगी। मौके रोजगार सेवक मंजू वांडो, सारा नाग, मुखिया अशोक कुमार महतो, लाभुक इनामुल हक़, अवधेश कुमार, पंचित महतो, प्रवीण महतो, प्रेमकुमार, मुकेश कु महतो, दिनेश्वर महतो, राहुल पटेल, संजय सिंह, शक्ति राम, प्रमिला देवी, रेणु देवी, प्यारी देवी, सुभाष महतो, सरिता देवी, टुन्नू देवी, दशमी देवी, शिला देवी आदि ग्रामीन मनेरेगा कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *