चितरपुर मुखिया पद से छह व वार्ड सदस्य के लिए बारह प्रत्यासियों ने भरा नामांकन का पर्चा

रजरप्पा :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चितरपुर प्रखंड मुख्यालय में तीसरे दिन बुधवार को काफी चहल पहल देखी गई। इस दौरान यहां प्रत्याशी प्रपत्रों की खरीदारी करते हुए देखे गए।इस दौरान चितरपुर बीडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी उदय कुमार व चितरपुर सीओ सह निवार्ची पदाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर ने बताया कि उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है साथ ही गर्मी को मद्देनजर रखते हुवे शामियाना के साथ साथ पानी की भी व्यवस्था की गई है।जिससे लोगो को परेशानियां ना हो।

इन लोगो ने कराया नामांकन

मायल पंचायत से मुखिया पद के लिए हरी महतो, शाह आलम, सेवई दक्षिणी से किरण कुमारी, चितरपुर उत्तरी से मंजू देवी, सेवई उत्तरी से मनी देवी और चितरपुर पूर्वी से ललका महतो ने अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया. जबकि वार्ड सदस्य के लिए चितरपुर पूर्वी से अजमेरी खातून, लखन कुमार, उपेंद्र चौधरी, नेहा परवीन, बोरोबिंग से करुणा देवी, मायल से लालू कुमार महतो, रेहाना खातून, गलमा खातून, सुकरीगढ़ा से ममता देवी, लारीकला से रामसेवक महतो, सार्थी कुमारी, सेवई उत्तरी से जयंती देवी ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल कराया।इसके अलावे मुखिया पद के लिए चितरपुर उत्तरी से फरीदा खातून और मायल से शुशीला देवी ने नामांकन फॉर्म प्राप्त किया. जबकि वार्ड सदस्य के लिए 32 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा।

सेवई उत्तरी की मनी देवी के समर्थकों में दिखा काफी उत्साह।

सेवई उत्तरी पंचायत के मणि देवी ने बुधवार को मुखिया पद के लिए नामांकन करवाया।अपने ग्राम से निकलते हुवे समर्थकों ने जोर जोर से उनका नारा लगाते हुवे प्रखंड कार्यालय पहुंचे।समर्थकों में काफी उत्साह दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *