मोदी के नये भारत में चोर को चोर कहना अपराध हो गया:राजेश ठाकुर

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किये जाने पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है। अब इस देश में चोर को चोर कहना अपराध हो गया है। भगोड़े-चोर लूटेरे बेफिक्र घूम रहे हैं और सजा उसके खिलाफ आवाज उठाने वालों को मिल रही है।

श्री ठाकुर ने कहा कि आज सभी सरकारी तंत्र दबाव में है। यह तानाशाही के अंत की शुरूआत है। यह फैसला अचम्भित करने वाला है और निन्दनीय है। हिन्दुस्तान की संसदीय राजनीति में ऐसी जल्दबाजी पहले कभी नहीं हुआ है। राहुल गांधी अडानी के खिलाफ न बोलें। सदन में भी उनको बोलने से रोका जा रहा है, तो हम सड़क पर अपनी बात रखने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जितना आनन-फानन में राहुल जी की सदस्यता पर फैसला लिया गया, जेपीसी का गठन क्यों नहीं किया गया। जनता का पैसा प्रधानमंत्री के मित्र लूट रहे हैं। प्रधानमंत्री उनपर कार्रवाई करने के बदले उस आवाज को खत्म करना चाहती है जो उनके मित्र के खिलाफ बोल रहा है। हम न्यायालय का सम्मान करते हैं, हम राहुल जी के साथ है, हम संघर्ष सड़क से लेकर सदन तक करेंगे और जनता की आवाज प्रखर रूप से बनते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *