पहाड़िया बालिकाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने का होगा कार्य:उपायुक्त

साहिबगंज। पिछले कुछ महीनों से साहिबगंज बरहेट प्रखंड की चार और पाकुड़ जिले की 7 लड़कियां ट्रैफिकिंग के माध्यम से बेंगलुरु ले जाया गया था ।
स्थानीय पुलिस ने उन्हें बरामद किया था और वह वहां बालिका गृह में आवासित थी।
झारखंड सरकार की पहल से बेंगलुरु टू बाल कल्याण समिति के समन्वय से सभी लड़कियों को हवाई मार्ग द्वारा
झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था की टीम द्वारा रांची लाया गया ।
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी के नेतृत्व में गई टीम ने रांची से प्राप्त कर वापस साहिबगंज जिला लाकर बाल कल्याण समिति के माध्यम से परिवारजनों को सौंप दिया गया।
बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत होने से पहले सभी बालिकाओं और परिवार जनों को उपायुक्त रामनिवास यादव से मिलाया गया और विस्तार से जानकारी दी गई। उपायुक्त रामनिवास यादव ने बच्चों से बात किया और बालिकाओं को कहा कि आप शिक्षा लें और कौशल प्रशिक्षण के लिए व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि इन लोगों का काउंसलिंग किया जाए और जो भी व्यक्ति ट्रैफिकिंग में शामिल हो उसके लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (अहातु) को जानकारी दी जाए किसी भी परिस्थिति में जिले की बेटियों का ट्रैफिकिंग रोका जाएगा। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने कहा कि इन बच्चियों के शिक्षा प्रशिक्षण से जुड़ी हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से समन्वय बनाकर इनके परिवारों को भी समुचित लाभ पहुंचाया जाएगा।
विदित हो कि जिलान्तर्गत बरहेट
प्रखण्ड की कुल 04 किशोरियों को काम दिलाने के बहाने बैंगलोर ले जाया गया था।
सभी किशोरियों को बाल कल्याण समिति, साहिबगंज के समक्ष प्रस्तुत करते हुए आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सभी किशोरियों की काउंसेलिंग करते हुए उनके व्यक्तिगत देखरेख योजना, पुनर्वास एवं उनके परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभांवित करने हेतु बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं विभिन्न संबद्ध विभागों के साथ समन्वय स्थापित किए जा रहे हैं।
जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि इनकी काउंसलिंग में यह बात स्पष्ट हुई है कि इन्हें ट्रैफिकिंग करके ले जाया गया था और सरकार के दिशा निर्देश में बाल कल्याण समिति साहिबगंज और जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा अहतु थाना को पत्राचार किया जा रहा है की लड़कियों ने जो नाम बताया है उन पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई प्रारंभ हो। इन लड़कियों को सबसे पहले स्किल्ड कार्यक्रम से जोड़ने की तैयारी हो रही है ताकि यह प्रशिक्षित हो पाए ।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य दिनेश शर्मा सुधा कुमारी छोटा बोलो पहाड़िया महेश्वर मालतो सहित सभी परिवार जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *