राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में भारत वापस लाई गई पुरावशेष कलाकृतियों से सम्बंधित ब्यौरा मांगा

रांची: राज्यसभा सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में अपने अतारांकित प्रश्न के माध्यम से 2004 से लेकर 2013 तथा 2014 से लेकर 2023 तक एवम सिर्फ 2023 में ही भारत की पुरावशेष कलाकृतियां जो विदेश ले जाया गया था. उनमें से कितना वापस लाया गया है से सम्बंधित जानकारी संस्कृति एवम पर्यटन मंत्रालय से मांगी.
श्री प्रकाश के सवालों का जबाब देते हुए केंद्रीय संस्कृति पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि वर्ष 2023 में विदेश से 115 पुरावशेष भारत वापस लाए गए हैं।वर्ष 2014 से 2023 के बीच विदेश से 344 पुरावशेषों को वापस भारत लाया गया है. जबकि 2004-13 के दौरान विदेश से मात्र एक पुरावशेष वापस भारत लाया गया था.
केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी ने अपने उतर में विस्तृत ब्यौरा देते हुए बताया कि ये पुरावशेष कलाकृतियां अमेरिका, यूके,ऑस्ट्रेलिया, इटली,कनाडा से वापस लाये गये हैं. इन कलाकृतियों में हनुमान, विष्णु, कुबेर,लक्ष्मी,सूर्य की मूर्तियों के साथ साथ संगमरमर की मंदिर,लोहे की तलवार,टेराकोटा पट्टिका,नक्काशीदार दरवाजे की चौखट,तीर्थंकर पार्श्वनाथ की मूर्ति सहित 344 अन्य पुरावशेष कलाकृतियां भारत वापस लायी गयी है.
श्री प्रकाश ने एक अन्य सवाल के माध्यम से खजुराहो सम्मेलन के अवसर पर री (एड) ड्रेस: रिटर्न ऑफ ट्रेजर’ शीर्षक प्रदर्शनी का ब्यौरा जानना चाहा.
श्री प्रकाश के इस सवाल के जबाब में जी.किशन रेड्डी ने बताया कि जी 20 के संस्कृति कार्य दल की बैठक की पृष्ठभूमि में 22 से 28 फरवरी 2023 तक कन्वेंशन केंद्र, खजुराहो, मध्यप्रदेश में “री (एड) ड्रेस: रिटर्न ऑफ ट्रेजर” शीर्षक नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. प्रदर्शनी में विभिन्न देशों से वापस लायी गई विविध सांस्कृतिक धरोहर के महत्व को उजागर करने वाली प्रतिनिधि पूर्तियां, पेंटिंग और स्क्रॉलों को प्रदर्शित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *