बहरागोड़ा में स्प्रिट एवं शराब फैक्ट्री द्वारा फैलाए जा रहे वायु प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग

रांची:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्राचार कर पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा अंचल के गोहलामुडा गाँव स्थित स्प्रिंट तथा शराब बनाने वाली फैक्ट्री ग्लोबस स्प्रिंट लिमिटेड के द्वारा फैलाये जा रहे वायु प्रदूषण की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस मामले की दिशा में समाधान की पहल करने की मांग की है।
श्री प्रकाश ने पत्र के माध्यम से कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा अंचल के गोहलामुडा गाँव में पिछले वर्ष स्प्रिंट एवं शराब बनाने वाली फैक्ट्री ग्लोबस स्प्रिंट लिमिटेड प्रारंभ हुआ। इस निजी कम्पनी ने प्रदूषण नियंत्रण के मानदंडों को पूरा किये बगैर स्प्रिंट बनाना प्रारंभ कर दिया। फलतः इस ग्लोबस स्प्रिंट लिमिटेड फैक्ट्री के चिमनी से निकलने वाले दुर्गन्धित हवा से 60 गाँवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं दुर्गन्धित हवा से बीमार पड़ने लगे हैं। दुर्गन्धित हवा से परेशान होकर छात्र-छात्राएं स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। वहीं इस शराब बनाने वाली फैक्ट्री ग्लोबस स्प्रिंट लिमिटेड के द्वारा डीप बोरिंग से भूगर्भीय जल निकालने के कारण गाँवों में जल स्तर घटने लगा है। क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न होने लगी है। वायु प्रदूषण रोकने तथा डीप बोरिंग से कारखाने के उपयोग के लिए निकाले जा रहे पानी के विरोध में वहां की जनता आंदोलन कर रही है।
श्री प्रकाश ने कहा है कि वहाँ के लोगों के बुलावे पर वे स्वयं विगत 7 नवम्बर 2022 को शराब फैक्ट्री के नजदीकी गाँव जयपुरा का दौरा कर चुके हैं। सभा स्थल पर हजारों पुरुष एवं महिला एकत्रित हुए। लोगों ने शराब फैक्ट्री के दुर्गन्धित हवा को रोकने तथा उनके भविष्य के साथ शराब फैक्ट्री द्वारा खिलवाड़ न किए जाने की मांग की है। उन्होंने खुद स्कूल के छात्र-छात्राओं को दुर्गन्धित हवा से बेहोश होते हुए देखा है। दुर्गन्धित हवा से परेशान गर्भवती महिलाओं तथा बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान जाने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
श्री प्रकाश ने मुख्यमंत्री से शराब बनाने वाली फैक्ट्री ग्लोबस स्प्रिंट लिमिटेड द्वारा छोड़े जा रहे दुर्गन्धित हवा को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश देने और ग्लोबस स्प्रिंट लिमिटेड को डीप बोरिंग से पानी निकालने की बजाय फैक्ट्री में नदी का पानी उपयोग करने का तत्काल आदेश निर्गत करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *