प्रदीप वर्मा ने चुनाव आयोग से अपनी संपत्तियों का ब्यौरा छुपाया है: सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची: राज्यसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी प्रदीप वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रदीप वर्मा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदीप वर्मा ने राज्यसभा चुनाव में अपनी संपत्तियों के ब्यौरा में बहुत सारी बातों को छुपाया है।
अपने मूल निवास को भी छुपाया है। उन्होंने कहा कि प्रदीप वर्मा बिड़ला के फार्म में चाकरी के नाम पर सन 2000 में रांची आए थे। उसके हॉस्पिटल और स्कूल में प्रबंध निदेशक और केयर टेकर भी थे। लेकिन 2000 के बाद जिस प्रकार से उनकी संपत्ति बढ़ी,दिन दुगुनी रात चौगुनी होने लगी,वह अप्रत्याशित है। उन्होंने रघुवर दास के शासनकाल में इतनी संपत्तियां अर्जित की उसे अपने अहलाफनामे में लिखना भी उचित नहीं समझा।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अनगड़ा थाना क्षेत्र के गेतलसुद में उनका फार्म हाउस है,खेल गांव में फ्लैट है, पंडरा में फ्लैट है,सरला बिरला के अंदर दवाई की दुकान है,कई एनजीओ है। धनबाद में भी संपत्ति और भूखंड है। इसके अलावा आजमगढ़ में भी शानदार महल है। इन सभी चीजों को प्रदीप वर्मा ने डीडी में जिक्र नहीं है। यही नहीं डीड में आजमगढ़ का पता नहीं है। कही पुरुलिया का तो कही रांची बताया गया है। सिर्फ और सिर्फ झूठी बातों का जिक्र किया गया है।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि प्रदीप वर्मा के झूठे हलफनामे पर अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल को जवाब देना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदीप वर्मा ने जिस जिस चीजों को चुनाव आयोग से छुपाया है,झामुमो पूरे कागजातों के साथ चुनाव आयोग के पास जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *