पासवा ने BIOM कोचिंग पर लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप,कहा-राजस्थान के टॉपर का फोटो लगाकर झारखंड में कर रहे हैं ब्रांडिंग…

रांची: झारखंड में कुकुरमुत्ते की तरह गली कूची में पनप रहे फर्जी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर पसावा एक्टिव हो गई है।

इसी कड़ी में पासवा ने बायोम कोचिंग संस्थान पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। बुधवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पासवा के अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि राजस्थान के टॉपर आशीष गहलोत की तस्वीर को biom के होडिंग में लगाकर एवं विज्ञापन के माध्यम से अभिभावकों एवं छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करने का नायाब तरीका ढूंढा है। श्री दूबे ने कहा कि राजस्थान के टॉपर आशीष गहलोत ने वीडियो जारी कर बायोम की गलत सूचना का खंडन किया है , उसने साफ साफ यह भी कहा है की मैं किसी बायोम संस्थान को नहीं जानता और ना ही कभी रांची गया हु । फिर भी मेरा रैंक और नंबर दिखाकर दूसरे आशीष का फर्जी फोटो लगाया गया है जो कि एक तरह से कानूनन अपराध है। सबसे बड़ी बात आशीष गहलौत अच्छे रैंक लाकर दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थान एम्स में पढ़ाई कर रहा है। मगर बायोम संस्थान जिस आशीष का फोटो और रैंक होर्डिंग पर लगाया है। उसके कॉलेज तक का नाम भी नहीं है । बायोम सहित राज्य के अन्य कोचिंग संस्थान द्वारा अखबारों में जितने मेडिकल और इंजीनियरिंग के बच्चों की सफलता की सूची जारी की जाती है ।अगर उसको जोड़ा जाए तो पूरे देश में जितनी सीटें हैं वह अकेले झारखंड के बच्चों से भर दिया जाता है।
वहीं प्रदेश पासवा उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा रांची के एक मेडिकल संस्थान बायोम के द्वारा शिक्षा जगत पर एक काला धब्बा लगाने का काम किया गया है।आज रांची के हर चौक चौराहे पर बायोम का एक बड़ा बड़ा होर्डिंग देखा जा सकता है उस होर्डिंग में जिस आशीष नाम के छात्र का झारखण्ड के प्रथम रैंक के रूप में फोटोग्राफ इस्तेमाल किया गया है दरअसल वह छात्र आज तक कभी झारखण्ड आया भी नही है और उस छात्र के बदले में किसी अन्य छात्र का फोटोग्राफ भी इस्तेमाल किया जा रहा है।आशीष जिस छात्र का फोटो बड़े बड़े होडिंग में देख रहे है वह छात्र राजस्थान का रहनेवाला है और नीट 2022 में  ऑल इंडिया रैंक 165 और कैटेगरी रैंक 29 है और अभी यह छात्र एम्स दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है।आशीष गहलौत के अनुसार वो कभी बायोम इंस्टिट्यूट से कभी भी संपर्क भी नही किया है न किसी भी तरीके का कोई भी सबन्ध बायोम नाम के संस्थान से कभी नही रहा है  जिसे वह एक वीडियो के माध्यम से लोगो को बताने का प्रयास किया है । गौरतलब है कि इस छात्र के नाम पर किसी अन्य वयक्ति को बायोम संस्थान के द्वारा एक लाख का फर्जी चेक भी दिया गया।जिसे अनजाने में झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा दिलवाया गया है जो शायद उनके जानकारी में भी नही होगा की ऐसे फर्जी वयक्ति को फर्जी चेक दिलवाया जा रहा है । मजे की बात यह है कि जो वयक्ति आशीष बनकर चेक रिसीव करता है उसका भी नही बल्कि तीसरे छात्र का फोटोग्राफ मीडिया में दिया जाता है जो कि मेडिकल का छात्र है भी या नही यह भी एक बड़ा प्रश्न है ।
इतना ही नहीं आशीष नाम के छात्र का फर्जी तरीके से जेसीईसीई  बोर्ड में बिना छात्र के जानकारी के फॉर्म भर दिया जाता है जो कि एक बहुत बड़ा अपराध है और उसका रिजल्ट झारखण्ड में लोगो को बेवकूफ बनाने के लिए हर जगह छापा जाता है ।
पासवा प्रदेश महासचिव डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा बायोम इंस्टीट्यूट की हिम्मत देखिये वो कहते हैं आपकी खबर तो ठीक है लेकिन ऐसा हर जगह होता है।पासवा को लगातार शिकायत मिल रही है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट भेष बदलकर देश के कोने कोने से झारखंड पहुंचकर मोटी रकम वसूलते हैं और पूरे प्रदेश में 9 वीं कक्षा से ही एक ऐसा वातावरण तैयार किया जाता है कि कोचिंग संस्थानों में पढ़े बगैर किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चे सफल नहीं हो सकते और इस माहौल के निर्माण में कुछ बड़े रसूखदार स्कूल के प्राचार्य भी शामिल होते हैं।पासवा के प्रदेश पदाधिकारियों ने बायोम इंस्टीट्यूट को चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर फर्जीवाड़ा होर्डिंग को हटाऐं और अपना स्पष्टीकरण दें कि उन्होंने इस तरह के कितने अपराध किये हैं।वरना पासवा उन सभी थानों में प्राथमिकी दर्ज करेगी जहां होर्डिंग लगाकर ठगी किये गये हैं‌,बायोम इंस्टीट्यूट के बाहर पासवा प्रदर्शन करेगी और जरूरत हुआ तो इन्स्टीट्यूट में ताला भी बंद करेगी लेकिन आर्थिक दोहन और अभिभावकों व बच्चों का मानसिक यातना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज से पासवा  राजधानी की सभी कोचिंग संस्थानों के ऊपर विशेष नजर रखेगी।

क्या कहा boim के निदेशक ने: इस संबंध में boim के निदेशक पंकज कुमार ने बताया की राजस्थान का छात्र आशीष गहलोत जिसने टॉप किया है वह biom का स्टूडेंट है। उसने ऑनलाइन पढ़ाई किया है। साथ ही आशीष गहलोत के द्वारा boim कोचिंग स्थान में ऑनलाइन पढ़ाई करने की  वीडियो फुजेट भी दिखाया। पंकज कुमार ने कहा कि boim पर जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *