स्वच्छ सर्वै में भाग लेकर पटना को नंबर वन बनावें : नीतू नवगीत

पटना नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के प्रति लोगों की जागृति बढ़ाने के उद्देश्य से नवगीतिका लोक रसधार द्वारा पटना के बोरिंग रोड एरिया में स्वच्छता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। सब लोग मिलकर काम करेंगे और हर घर में सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग करके नगर निगम की गाड़ी को दिया जाएगा तभी स्वच्छता के मानक स्तर को हम प्राप्त कर पाएंगे। डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने सबसे बड़ा है गहना साफ रहना उत्तम दवा है सफाई बापू का कहना, चम चम चमकेला पटना नगरिया सहित अनेक लोकगीत गाकर पटना वासियों को स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सभी उपस्थित लोगों को बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2030 में भाग लेना अत्यंत सरल है। क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद पोर्टल पर इनरोल होना है और उसके बाद 4 सरल प्रश्नों का उत्तर देकर स्वच्छ सर्वे 2023 का भागीदार बनना है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में लोगों की भागीदारी पर भी अंक निर्धारित किए गए हैं। इसलिए पटना के सभी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भाग ले और शहर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार हेतु अपना योगदान दें। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सौरभ कुमार ने प्रथम, विकास सरकार ने द्वितीय और रवि कुमार ने त्ऋतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *