स्वावलंबन द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा एवं मादक पदार्थ निषेध दिवस पर संगोष्ठी और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी: स्वावलंबन नशा मुक्ति केंद्र के तत्वावधान में खूंटी जिला को नशा मुक्त जिला बनाने का अभियान प्रारंभ कर दी गई है इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने अंतरराष्ट्रीय नशा एवं मादक पदार्थ निषेध दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि खूंटी और झारखंड राज्य में हडिया दारु का खूब प्रचलन है जिसके कारण यहां के लोग आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है उन्होंने कहा कि गांव के लोगों में जागरूकता फैलाकर और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देकर खूंटी जिला को नशा मुक्त किया जा सकता है ।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने शपथ ग्रहण के माध्यम से नशा नहीं करने का संकल्प लिया और यह नारा लगाया कि हमने तो यह ठाना है खूंटी को नशा मुक्त बनाना है । हर दिल की अब यह चाहत है नशा मुक्त हो मेरा भारत । ज्ञान हमें फैलाना है नशा को मार भगाना है । नशे को दूर भगाओ सुखी परिवार और खुशियां पाओ। नशा छोड़ो बोतल तोड़ो। छोड़ेंगे नहीं अगर नशा बुरी हो जाएगी हमारी दशा । नशे का मत करो भोग इससे होंगे अनेक रोग आदि श्लोगन को लोगों ने बुलंद आवाज में दोहराया । इस अवसर पर स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नशा से होने वाले नुकसान और उसके बचाव के तरीकों को विस्तार पूर्वक बताया । इस अवसर पर संस्थान के परिचारिका पूनम सांगा गुड्डी कुमारी प्रेम किशोर अमित कुमार बबलू कुमार आदि कई स्वयंसेवक शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *