आलम हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बर्न एंड सर्जरी यूनिट का किया उद्घाटन

रांची: राजधानी रांची के बरियातू स्थित आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बर्न एंड सर्जरी यूनिट का उद्घाटन स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया। पूरे राज्य का यह पहला बर्न प्लास्टिक सर्जरी यूनिट है।

30 बेड की यूनिट आलम हॉस्पिटल के चौथे तल्ले पर शुरू किया गया है। इसमें 5 डबल बेड केबिन, 5 सिंगल केबिन, 11 आईसीयू बेड, दो आइसोलेशन बेड और एक सुइट रूम की व्यवस्था है। साथ ही साथ पहले तल्ले पर डेकोरेटेड मॉडलर ऑपरेशन थिएटर भी उपलब्ध। मैक्स हॉस्पिटल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर जफर अकील इसकी कमान संभालेंगे। मौके स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डॉ. मजीद आलम को बधाई दी। साथ ही कहा कि यह संस्थान गरीबों के लिए मददगार बने। यहां से मरीज मुस्कराते हुए जाएं।
वहीं डॉक्टर मजीद आलम ने कहा कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बर्न एंड सर्जरी यूनिट में किया जायेगा। बेहतर परफोर्मेंस देने की मेरी कोशिश होगी। साथ ही गरीबों की सहायता की जाएगी। इस अवसर पर डॉक्टर तनवीर आलम,डॉक्टर रितेश, एसपी साहू,डॉ. तरन्नुम, डॉ.समरीना,अभय सिंह, मनोज सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *