बंगाल की ममता 22 को ही पटना पहुंच जाएंगी, लालू से मिलेंगी

पटना : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी एकजुटता की 23 जून को हो रही महाबैठक में शामिल होने के लिए 22 जून को ही पटना आ रही हैं। पटना में सबसे पहले वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने राबड़ी देवी के आवास पर जाएंगी। लालू प्रसाद के किडनी प्रत्यारोपण के बाद से ही ममता बनर्जी उनसे नहीं मिली हैं। इसी वजह से वह अपने पटना के कार्यक्रम में सबसे पहले लालू प्रसाद से मिलेंगी। इसके पहले भी एक बार वे लालू प्रसाद से 10 सर्कुलर रोड में मिल चुकी हैं।
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन से महाबैठक के सिलसि‍ले में मिलने के लिए चेन्‍नई रवाना होने वाले थे, लेकि‍न स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से वे वहां नहीं जा पाए। उन्‍होंने अपनी जगह उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव को वहां भेज दिया।
इसके पहले बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी एकजुटता की बैठक पटना में होना बिहार के लिए गौरव का विषय है। राष्ट्रीय राजनीति के लिए रणनीति बनाने को लेकर पटना में विपक्षी नेताओं की पटना में होने वाली बैठक एक ऐतिहासिक घटना है। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान विजय चौधरी ने यह बात कही। जनसुनवाई कार्यक्रम में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी मौजूद थे।
वित्त मंत्री ने कहा इससे मालूम पड़ता है कि देशभर देश की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कितनी अधिक विश्वसनीयता है। विपक्षी पार्टियों की एकजुटता के बाद देशवासियों में भी एक उम्मीद की किरण दिखी है। अब भाजपा को 2024 में सत्ता से बेदखल करने का प्रयास सफल होगा। सभी दल साथ मिलकर 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं।
बैठक को ले 20 अधिकारियों को किया गया प्रतिनियुक्त
बता दें कि पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की महाबैठक को ध्यान में रखते हुए बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *