कोलकाता एवं विदेशों से लाए गए फूलों से सजा माँ छिन्नमस्ता मंदिर,

रजरप्पा। शारदीय नवरात्र को लेकर रजरप्पा मंदिर को विदेशों से एवं कोलकाता से लाए गए फूलों से सजाया गया है, जिससे पूरा मंदिर परिसर फूलों की खुशबू से महक उठा है तथा सारा परिसर गुलजार हो रहा है। जानकारी के अनुसार मंदिर को फूलों से सजाने के लिए कोलकाता से ही 25 कुशल कारीगरों को लाया गया है, तथा इन्होंने ही मंदिर को सजाया है। इन कारीगरों द्वारा माँ छिन्नमस्ता मंदिर के मुख्य मंदिर तथा तीनों गुंबदों तथा मुख्य द्वार एवं निकासी द्वार को आकर्षक एवं मनमोहक ढंग से सजाया है।

◆सजावट देख मोहित हो रहे हैं श्रद्धालुगण

माँ छिन्नमस्ता देवी की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुँच रहे श्रद्धालु मंदिर की अद्भुत सजावट देख मंत्रमुग्ध हो रहे है। शाम होते ही आकर्षक फूलों की सजावट पर जब विद्युत रौशनी पड़ती है, तो यह छटा देखते ही बनती है। लोग मंदिर परिसर की खूबसूरती के साथ सेल्फी और परिजनों के साथ फोटो लेने से चुकते नहीं है। उधर नवरात्र को लेकर गुरुवार को दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रजरप्पा मंदिर पहुँचे। जहाँ माँ छिन्नमस्ता देवी की पूजा-अर्चना कर मत्था टेककर अपने मनोरथ पूर्ण होने की कामना की। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर की सजावट काफी आकर्षक ढंग से किया गया है। उन्होंने बताया की माँ छिन्नमस्ता मंदिर दिन में जितना मनमोहक और खूबसूरत दिखेगी, शाम में उतना आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से माता का दरबार नहाता नजर आयेगा।

◆नवरात्र के चौथे दिन हुई माँ कुष्मांडा की पूजा

शारदीय नवरात्र के चौथे दिन गुरुवार को माँ भगवती के चौथे स्वरूप माँ कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की गयी। साथ ही मंदिर प्रक्षेत्र के विभिन्न हवन कुंडों में श्रद्धालुओं और साधकों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन, जाप और पाठ करते रहे, जिससे पूरा मंदिर क्षेत्र मंत्रोच्चारण से गुंजयमान रहा। रजरप्पा कोयला क्षेत्र के चितरपुर, रजरप्पा प्रोजेक्ट, गोला, दुलमी आदि क्षेत्रों में भी नवरात्र के चौथे दिन माँ कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *