जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हुआ खूंटी,जीवंत झांकी की हुई प्रस्तुति

खूंटी : मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव पर खूंटी में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार के शोभा यात्रा मे बजरंगी अखाड़ों एवं मंडलियों की संख्या बढोतरी के साथ ही भागीदारी करने वाले महिला – पुरुष तथा बच्चों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी गई । चारों ओर भगवा, श्रीराम तथा पवन सूत हनुमान के परचम लहराने के साथ ही नारे तथा जयकारे से वातावरण गुंजित रहा । पीले वस्त्रों में सुसज्जित सभी श्रद्धालू महिला – पुरुष भागीदारों के हर्ष में भक्ति संग शक्ति का समावेश स्पष्ट नजर आ रहा था । जगह – जगह पर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी तथा छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के अलावे अन्य कई संस्थाओं ने चना , फल , शर्बत आदि के सुचारू वितरण व्यवस्था स्टॉल लगाकर की गई थी । सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सचिव मो० सयूम अंसारी के साथ अन्य पदाधिकारियों ने केन्द्रीय राम नवमी महा समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य भागीदार जनों का पुष्प माला पहना कर कर्रा रोड के छत्रपति शिवाजी चौक क्षेत्र में स्वागत किया । जुलुस शोभा यात्रा में एक दर्जन से अधिक भव्य व आकर्षक झांकियों के साथ ही पारम्परिक छौ नृत्य हजारों दर्शकों के बीच आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा । अनुमंडलाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने मातहत के कई अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियाँ तथा बड़ी संख्या में तैनात पुलिस के जवानों के साथ पुरे जुलूस शोभा यात्रा की निगरानी में व्यस्त रहे । स्थानीय नेताजी चौक से शाम चार बजे के लगभग प्रारंभ जुलुस – शोभा यात्रा के 6 घंटे तक निर्धारित मार्गों पर घुमने के बाद अंततः परम्परागत ढंग से डाक बंगला रोड स्थित आश्रम मैदान में विराम दिया गया । साथ ही जुलूस के साथ लाए गए सभी कपि – ध्वजों को आश्रम मैदान में ही विश्राम दिया गया – जहाँ गुरुवार की शाम मेला लगेगा और खेल – कूद की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा । जबकि गुरुवार की ही रात 10 बजे से नेताजी चौक में प्रतिष्ठामूलक बार्षिक अस्त्र -शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन देर रात तक किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *