पत्रकार रमेश गांधी के पुत्र राहुल की होली में चाकू से वार कर नृशंस हत्या

कोटा. धुलण्डी के दिन कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैण्डमार्क सिटी मेंं एक हिस्ट्रीशीटर ने चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। दिन दहाडे हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर आला पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल हत्यारे पकड़ से दूर है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी धुलण्डी के दिन शाम 6.30 बजे करीब कुण्हाड़ी के लैण्डमार्क सिटी में था। उसी वक्त उसका एक बदमाश रवि सिंघा से झगड़ा हो गया। झगड़े में आवेश में आकर रवि ने राहुल गांधी के सीने व जांघ में चाकू से कई वार किए। इससे राहुल गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। राहुल गांधी वरिष्ठ पत्रकार रमेश गांधी का बेटा था।

पुरानी रंजिश को लेकर हुआ झगड़ा
राहुल गांधी व रवि के बीच पुरानी बात को लेकर रंजिश भी चल रही थी। लैण्डमार्क सिटी में धुलण्डी के दिन दोनों आमने सामने आ गए और झगड़ पड़े। इस दौरान राहुल पर आरोपी ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए, जिससे वह मौके पर ढेर हो गया। गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। रमेश गांधी शहर के चर्चित पत्रकार है। पत्रकार संगठनों ने हत्याकांड पर रोष जताते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।आई.एफ. डब्ल्यू. जे.और बिहार प़ेस मेन्स यूनियन ने राज्य एवं केन्द्र सरकार से हत्यारे की अविलम्ब गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *