हाईटेक लैब को लेकर रांची की 3 सदस्यी टीम पहुंची साहिबगंज

साहिबगंज। साहिबगंज जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था में उत्तरोत्तर वृद्धि का प्रयास जारी है। इसी कड़ी में साहिबगंज शहर के सदर अस्पताल में हाईटेक जांच घर की स्थापना की तैयारी जोरों पर है। बताया जाता है कि जांच घर बनकर तैयार हो चुका है जहां रक्त से संबंधित सभी प्रकार की जांच की जाएगी।
इधर हाईटेक जांच केंद्र को लेकर डॉक्टर वसुंधरा के नेतृत्व में 3 सदस्य टीम साहिबगंज पहुंची। रांची से आई इस टीम ने साहिबगंज सदर अस्पताल में कार्यरत जांच घर का मुआयना किया। जांच के क्रम में टीम ने सदर अस्पताल में मौजूद जांच की तकनीकी एवं गैर तकनीकी उपकरणों की जानकारी हासिल की साथ ही यह भी जानना चाहा की सदर अस्पताल में कार्यरत जांच घर में किस-किस प्रकार की जांच किस महीने कितनी संख्या में की जाती है। जांच टीम ने अस्पताल प्रबंधन को सुझाव दिया की हाईटेक जांच घर का केंद्रीय कलेक्शन सेंटर स्थापित किया जाए। जांच टीम के अनुसार यह कलेक्शन सेंटर ओपीडी से सटे यक्ष्मा जांच केंद्र के स्थान पर खोला जाए। रांची से आई टीम ने अस्पताल प्रबंधन को सुझाव दिया की अस्पताल में अलग-अलग जांच केंद्रों के बदले एक केंद्रीय जांच केंद्र स्थापित की जाए एवं यक्ष्मा जांच केंद्र को यहां से हटा कर केंद्रीय जांच केंद्र में स्थापित कर दी जाए तथा यक्ष्मा जांच केंद्र के स्थान पर केंद्रीय जांच केंद्र का कलेक्शन सेंटर स्थापित की जाए।
टीम ने सुझाव दिया कि कलेक्शन सेंटर जांच केंद्र से दूर हो ताकि जांच केंद्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना ना रहे। टीम में डॉक्टर वसुंधरा के अलावे डॉक्टर अनुश्री एवं डॉ विजय विक्रम शामिल थे। इस मौके पर जिला यक्ष्मा केंद्र के सलाहकार डॉक्टर सती बाबू डाबड़ा अस्पताल के प्रबंधक जयराम यादव अस्पताल के प्रधान सहायक मुकेश कुमार सिन्हा सहित लैब टेक्नीशियन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *