तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का डीसी ने किया उद्घाटन

खूंटी: तीन दिवसीय जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण  कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का स्थानीय बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम में  आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में खूंटी जिला के सभी प्रखण्डों के महिला- पुरुष खिलाड़ियों की भागीदारी रही। आयोजित समापन समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त लोकेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों से महिला एवं पुरुष वर्ग के  खिलाड़ियों का उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेना  जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर विभिन्न खेलों के विकास हेतु बेहतर आधारभूत संरचना का विकास किया जाएगा। भविष्य में  बड़े स्तर पर जिला स्तरीय  खेलों का खूंटी में आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में खिलाड़ियों को विविध खेलों के लिए एक बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जाएगा ताकि जिला के चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूंटी का नाम रौशन कर सकें।
संपन्न बालिका वर्ग का फाईनल मैच तोरपा प्रखंड बनाम कर्रा  प्रखंड के बीच खेला गया।  इसमें तोरपा प्रखण्ड की टीम 1-0 से विजयी रही। तोरपा  प्रखण्ड की बिरजिनिया तिड़ू ने कर्रा की टीम के विरुद्ध विजय गोल मारा। बिरजिनिया तिड़ू  को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।  इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मकनी कुमारी को दिया गया।
बालक वर्ग का फाईनल मैच खूँटी प्रखण्ड बनाम तोरपा प्रखण्ड के बीच खेला गया, जिसमें खूँटी की टीम विजयी रही। बालक वर्ग की मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल महतो (तोरपा ) को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गुणाधर प्रधान (खूँटी) को दिया गया।
इस अवसर  जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार के द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र  एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिवादन किया गया।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में कोचिंग  एवं डे-बोर्डिंग सेन्टर के प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षा शिक्षक मो. रियाज आलम, सिकन्दर पुरान, सुशान्ति कुमारी, मैडम  किमी , सुशीला कुमारी, सुमन होरो, बेंजामिन होरो, सोमरा भेंगरा, मारकस पूर्ती, खूँटी जिला रेफरी संघ के कीर्तिवास मुण्डा, राकेश सेठ, आनन्द कोनगाड़ी लालू कच्छप, नामित नाग, रोहित कच्छम सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *