उपायुक्त ने एमसीएच और सदर अस्पताल का निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों का लिया जायजा

रांची: उपायुक्त शशि रंजन ने MCH अस्पताल एवं सदर असपताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने MCH निरीक्षण करने के क्रम में क्रिटिकल केयर 100 बेडेड अस्पताल के निर्माण की जानकारी ली। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि डॉक्टर्स क्वार्टर व पेरामेडिकल स्टाफ क्वार्टर सदर अस्पताल परिसर में बनाए जाय। MCH में बनाए जाने वाले 100 बेडेड अस्पताल में की जाने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा कर दिशा – निर्देश दिए गए। 100 बेडेड क्रिटीकल केयर अस्पताल में ICU – 20 बेड, HDU – 20 बेड, ऑपरेशन थियेटर – 2, इमरजेंसी यूनिट – 10 बेड, आईसोलेशन रूम – 12 बेड, डायलिसिस – 4 बेड, आईसोलेशन वार्ड – 30 बेड, MCH वार्ड – 6 बेड, LDR – 2 बेड एवं अन्य व्यवस्थाओं के साथ सभी आवश्यक संसाधनों की उपब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मियों व चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के उचित प्रबंधन पर चर्चा की गई। MCH निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने एमसीएच 2 में चल रहे अन्य सभी कार्यों जैसे कैफेटेरिया, शेड निर्माण, पेवार ब्लॉक निर्माण आदि का निरीक्षण किया, उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्यों के निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि MCH 2 में रेडियोग्राफी यूनिट विकसित की जाय, जिसमें सभी प्रकार की जांच यथा अल्ट्रासाउंड, एक्स रे एवं सी टी स्कैन एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल में स्वास्थ्य उपकरणों का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उचित स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
आवश्यक उपकरणों व संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ससमय चिकित्सीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाना आवश्यक है।
डीएच सदर में उन्होंने आगामी पैथोलॉजी लैब की स्थिति का निरीक्षण किया एवं ओ. पी. डी के निरीक्षण के क्रम में वेटिंग एरिया में टी. वी लगाने के निर्देश दिए।
मौके पर उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाय। जिला प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रही है।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सदर के इमरजेंसी वार्ड को MCH में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। 50 बेड के बनाए जा रहे प्री फेब्रीकेटेड अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड को शिफ्ट किया जाना है। डेंटल एवं आई ओ. टी व पेशेंट वार्ड को सदर अस्पताल के पुराने लेबर रूम बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाना है। इससे एक ही स्थान पर स्पेशलिस्ट ओ. पी. डी का उचित रूप से संचालन किया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सकों/स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में पेयजलापूर्ति, शौचालय, बिजली की आपूर्ति व अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *