भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में 10 दिवसीय ग्राम विकास शिविर प्रारंभ

खूंटी:उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में अड़की प्रखंड अंतर्गत बाड़ीनिजकेल पंचायत के उलिहातु ग्राम में विकास शिविर की शुरुआत हुई।  विकास शिविर का आयोजन  12 अक्तूबर तक  किया जाएगा। इस दौरान शिविर में  विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये जाएंगे जहां ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विविध योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली जाएगी। ग्रामीणों की शिकायत के आलोक में समाधान हेतु  त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
आज उलिहातु में आयोजित शिविर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गये। उक्त स्टालों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों से सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की गयी। मौके ग्रामीणों की समस्याओं एवं शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा नोट किया गया। इसपर आवश्यक रूप से कार्य किए जायेंगे।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी,अड़की द्वारा   विविध स्टाॅलों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को  आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। शिविर में लोगों को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जनित बीमारियां से अवगत कराया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी  द्वारा जल सहिया के बीच जल जांच कीट का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *