बोधगया में बिहार के स्पेशल टास्क फोर्स का ट्रेनिंग सेंटर बनकर तैयार, 200 जवान की एक साथ होगी ट्रेनिंग

पटनाः बिहार के बोधगया में स्पेशल टास्क फोर्स का ट्रेनिंग सेंटर बनकर तैयार हो गया है। इसका निर्माण कार्य 2015 में शुरू हुआ थाष। जल्द ही इसे एसटीएफ को हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसमें 200 जवानों की एक साथ ट्रेनिंग हो सकेगी। एसटीएफ के अलावा अन्य बलों के जवानों को भी प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी. जरूरत के मुताबिक जिला पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवानों को भी उक्त सेंटर में कमांडो और जंगल बार फायर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं बिहार के नक्सल प्रभावित 28 थाना भवनों में से 14 थानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। राज्य योजना के तहत 763 थानों में महिला शौचालय और स्नानघर का कार्य पूरा हो गया है. 51 पुलिस लाइन और बिहार विशेष ससस्त्र केंद्र में 20 सीट का महिला शौचालय और स्नानघर का निर्माण पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा बिहार के 447 थानों में आगंतुक कक्ष बनाने का काम पूरा कर लिया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *