भागलपुर में अपराधी नहीं, डेंगू बनी मुसीबत, डीएसपी सहित पुलिस के 50 कर्मी डेंगू पॉजिटिव

भागलपुर: बिहार में भागलपुर ऐसा जिला बन गया है, जहां सबसे अधिक डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें आम लोगों के साथ पुलिस विभाग की परेशानी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि पूरा भागलपुर के पुलिस महकमा डेंगू की आतंक से दहशत में है. एक के बाद एक करके पुलिस कर्मी संक्रमित हो रहे हैं. कई थानेदार और दारोगा भी डेंगू संक्रमित हैं. वहीं अब डीएसपी को भी डेंगू हो गया है. भागलपुर में डेंगू से मौत के मामले सबसे अधिक हैं। अभी तक चार डेंगू मरीजों की मौत हो चुकी है।इन दिनों गंदगी का अंबार बना भागलपुर पुलिस केंद्र में रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों और सिपाही तक लगातार डेंगू का शिकार हो रहे हैं. वर्तमान में पुलिस लाइन डीएसपी संजीव कुमार सहित पुलिस केंद्र में रहने वाले तीन दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी व जवान डेंगू से पीड़ित हैं. वहीं पुलिस केंद्र में साफ-सफाई के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है।वर्तमान में पुलिस विभाग की स्थिति ऐसी है कि शहरी क्षेत्र के लगभग हर थानों में पदाधिकारी और कर्मी डेंगू पीड़ित हो चुके हैं। सबसे बुरा हाल कोतवाली थाने का है, जहां एक दर्जन पुलिस पदाधिकारी व कर्मी वर्तमान में बीमार चल रहे हैं. जिन लोगों ने अपना डेंगू एंटीजन टेस्ट कराया है उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं कई लोग इस डर से टेस्ट नहीं करा रहे कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। वर्तमान में कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जेपी यादव सहित थाना के शंभु कुमार, लक्ष्मण कुमार, एएसआइ अभिमन्यु पासवान, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ज्योति कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी, सीमा कुमारी, किरण कुमारी सहित डीएसपी कार्यालय में तैनात सहायक रीडर सीताराम, जुल्फीकार और क्लर्क पिंकी कुमारी बीमार हैं। फिलहाल, कोतवाली थाना में अधिकांश पुलिस कर्मियों के बीमार पड़ने की वजह से थाना लगभग खाली हो चुका है. किसी तरह जुगाड़ व्यवस्था से एक दूसरे के लिए पुलिस पदाधिकारी व कर्मी विभिन्न पालियों में गश्ती व ओडी ड्यूटी कर रहे हैं।
कहलगांव में थानेदार समेत मिले डेंगू के 17 मरीज
भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल में भी डेंगू पांव पसार रहा है. एक सप्ताह के अंदर अब तक लगभग 154 मरीजों की डेंगू जांच करायी गयी, जिसमें 17 लोगों में लक्षण पाये गये हैं. शिवनारायणपुर के थाना प्रभारी भी डेंगू संक्रमित हो गए हैं. अंतिचक के थानाध्यक्ष भी वायरल बुखार से पीड़ित हैं।पुलिस कर्मियों ने बताया कि कोतवाली थाना परिसर में जमा कबाड़ और उग आये झाड़ियों और जलजमाव की वजह से डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कई बार नगर निगम से विशेष आग्रह किया गया है. इसके बावजूद नगर निगम नियमित रूप से न तो साफ सफाई करा रहा है न ही फॉगिंग व एंटी लार्वा का स्प्रे ही हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *