विषेश कानूनी जागरूकता शिविर चलाया गया

खूंटी: नालसा दिल्ली एवं झालसा रॉची के निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में बुधवार को जलटंडा बाजार, एवं बिरसा कॉलेज स्टेडियम, खूँटी में सिनी की पचासवीं वर्षगांठ के अवासर पर चलंत लोक अदालत भान सह न्याय आपके द्वार वैन” तथा 100 दिवसीय बच्चों के हित संबंधित विषेश विधिक जागरूकता एवं विषेश सहायता अभियान” सह विषेश कानूनी जागरूकता शिविर चलाया गया।

डालसा सचिव श्री मनोरंजन कुमार ने स्टेडियम में उपस्थित बच्चियों एवं गणमाण्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी बच्चे एवं बच्चियों किसी भी परिस्थति में शिक्षा से वंचित न रहे। शिक्षा आनेवाला भविष्य में बच्चियों का एक ऐसा हथियार जो जीवन के हर मोड़ पर काम आता है। बच्चियों को शिक्षा से जुड़ें रहने का संदेश दिए। अनाथ बच्चों के लिए स्पोंसरसिप, फॉसटर केयर के लाभ के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया। और मानव तश्करों से दूर रहें तथा किसी के बहकावे में आवें। किशोरी बच्चियों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिए।

इसके अलावा जलटंडा बाजार खूँटी में डालसा एल०ए०डी०सी चीफ श्री राजीव कमल

वाहन दुर्घटना के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें और बिना हेलमेट, लाइसेंस, इन्स्योरेंस एवं अन्य जरूरी कागजात के गाड़ी न चलाएं। दुर्घटना होने की स्थिति में सड़क जाम न करें बल्कि मुआवजा प्राप्त करें। कानून को हाथ में न लें बल्कि कानून का साथ दें।
इस कार्यक्रम में डालसा के पैनल अधिवक्ता श्रीमति शशिकला कुमारी, डालसा पी०एल०वी अॅजू कच्छप, विशाल नाग, जॉर्ज कॉन्सटेंट धान, मार्शल कन्डुलना, एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *