ब्राह्मण समाज में चर्चा का विषय राजद का नया नारा

रुपेश कुमार मिश्र
बथनाहा:राजद किसी भी कीमत पर सत्ता में वापसी करना चाहता है। लालू यादव ने माय समीकरण का नारा दिया था और मुस्लिम यादव वोट का ध्रुवीकरण कर कई वर्षों तक बिहार की गद्दी पर सत्तारूढ़ रहे थे।
कहते हैं उत्थान और पतन लगा ही रहता है। अभी बिहार में नीतीश की सरकार है। जदयू भाजपा गठबंधन पर विश्वास और लालू की फारवर्ड विरोधी नीति के कारण कई वर्षों से राजद बिहार में अपनी जमीन पहले जैसा तैयार नहीं कर पा रहा है। फारवर्ड तो फारवर्ड अब बैकवर्ड समुदाय भी खासे नाराज हैं।
इसी बीच राजद ने एक नया नारा दिया है ब्राह्मण का चूड़ा, यादव का दही, मिलेगा तो होगा सब सही। राजद का यह स्टैंड बथनाहा ओपी क्षेत्र के ब्राह्मण समाज में भी चर्चा का विषय है। कुछ लोग इसी राजद का सकारात्मक स्टैंड मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे सियासी ढोंग कह रहे हैं।कुछ लोगों का कहना है कि बढ़ते अपराध से नीतीश कुमार के ये कार्यकाल जंगलराज 2 के सामान है। इस सरकार में जहां सात निश्चय कार्यक्रम देकर एक अच्छी योजना नीति का परिचय दिया था। वहीं देखरेख एवं पर्यवेक्षण के अभाव में हर योजना में बड़े बड़े घोटाले हुए हैं। नल है पर जल नहीं। सड़क है पर चाइनीज के समान नो गारंटी।
इस प्रकार ब्राह्मण समाज भी राजद के इस फैसले पर एकमत नहीं है। सरकार तो बदलना चाहते हैं किन्तु राजद के साथ जाना नहीं चाहते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *