ईद को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग

गणादेश रिपोर्टर
फारबिसगंज:अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को मनाये जाने वाले ईद पर्व में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर फारबिसगंज एसडीएम सुरेन्द्र कुमार आलबेला ने मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।अनुमण्डल कार्यालय के सभागार में फारबिसगंज एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत अनुमंडल के सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।ईद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने की सख्त हिदायत एसडीएम ने दी।ईद में खासकर नमाज अदा करने के दौरान भीड़भाड़ को नियंत्रित करने,सड़क पर वाहनों के आवाजाही को नियंत्रित करने सहित संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों को सजग रहने की हिदायत दी गयी।मौके पर फारबिसगंज एसडीएम ने अनुमण्डलवासियों को ईद की मुबारकवाद देते हुए भाईचारगी स के साथ ईद मनाने की अपील की।उन्होंने शांतिपूर्ण ईद पर्व सम्पन्न कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से सभी तैयारी कर लेने का दावा किया।चिन्हित स्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बलों और अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति किये जाने की बात कही।इसके अलावे सोशक्ल मीडिया पर विशेष नजर रखने की भी बात एसडीएम और एसडीपीओ ने कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *