निकली शिवजी की बारात, भूत-पिशाच और भक्त चले साथ

बरही (हजारीबाग) : बरही में शहर से लेकर गांव तक में महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालु आस्था व उत्साह से सराबोर रहे। चहुंओर शिव भक्ति की बयार बही। हर हर महादेव की गूंज से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना को लोग आतुर रहे। कई मंदिरों में शिव चर्चा व भजन कीर्तन आदि का कार्यक्रम भी किया गया। वहीं संध्या समय जगह-जगह शिव बारात निकाली गई। इसमें भक्तों ने गाजे-बाजे साथ उमंग से शामिल होकर झूमे। बरात में झांकियां शामिल थीं। बरही शहर में संध्या 5 बजे प्राचीन बड़ा शिव मंदिर मल्लाह टोली, बरही ब्लॉक के मनोकामनेश्वर शिव मंदिर, न्यू कोलनी सूर्य मंदिर, एनएचआई डाक बांग्ला मंदिर से शिव की बारात निकाली गई। भगवान शिव दूल्हा और उनके बारात में शामिल हनुमानजी, देवी-देवता, ऋषि मुनि के साथ साथ बानर-भालू, भूत-पिशाच आदि की वेशभूषा में बाराती बनकर भक्त नाचते-गाते साथ चल रहे थे। उत्सव की इस बेला में बच्चे-बजुर्ग, महिलाएं और पुरुष, हर कोई उत्साह से लबरेज रहे। बारात में शामिल युवा व बच्चे भक्ति गीतों पर झूमते दिखे। लोग एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शिव-पार्वती विवाह उत्सव में शामिल हुए। शिव बारात दौरान पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव सभी झांकियों में पहुंचे और कलाकरों को उत्साह वर्धन किए।वहीं शिव बारात में शिवजी दूल्हा बने गले में नागराज, हाथ में त्रिशूल, माथे पर चांद, शरीर पर भस्म… अद्‌भुत छटा बिखेर रहे थे। वहीं मल्लाह टोली के झांकी में स्थानीय कलाकार महावीर निषाद द्वारा शिव का तांडव नाच व कला श्रद्धालुओं के बीच आकर्षक का केंद्र रहा। समितियों द्वारा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शिव बारात बरही चौक के चारों प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया। शिव बारात आने पर महिलाओं ने उसका जोरदार स्वागत-सत्कार किया। जिसके बाद शुभ बेला में पारंपरिक गीतों के बीच भोलेनाथ और पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। झांकी में जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर कार्यकारी समिति के अध्यक्ष सुंदरी उर्फ सुरेंद्र निषाद, शिवा निषाद, संतोष मधेशिया, राजू मालाकार,सुनील साहनी, गणेश निषाद, मनोकामना शिवालय के सदस्य मनोज केशरी, शिवा गुप्ता, पुजारी अनुज पांडे, शोभनाथ ठाकुर, सूर्य मंदिर समिति में श्याम सिन्हा, पप्पू सिंह, इंद्रदेव यादव, गणेश सिंह, डॉ. सुनील दत्ता, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश कुमार समेत भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *