गांधीवादी प्रेम जी पत्रकार रत्न से सम्मानित

पटना- बिहार सिटीजन फोरम की ओर से राजधानी के युवा आवास सभागार में गांधीवादी प्रेम जी को पत्रकार रत्न से सम्मानित किया गया । पद्मश्री डा गोपाल प्रसाद एवं आईएमए के अध्यक्ष व सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉ रवि रंजन कुमार ने अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया । वहीं बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव प्रेम जी ने कहा कि हर सम्मान हमारी जिम्मेदारी को बढ़ा देता है । आज के परिवेश में पत्रकारों को सच लिखना किसी चुनौती से कम नही है । पत्रकार आये दिन रंगदार और थानेदार के कोपभाजन का शिकार हो रहा है । उन्होंने बताया कि पत्रकारों को हमेशा निष्पक्ष और निर्भीक होकर खबर संग्रह करना चाहिए । यूथ एजेंडा के हजारों पत्रकार जमीनी हकीकत पता कर खबर बना रहे है । पत्रकारिता किसी साधना से कम नही है । पत्रकारों को हमेशा आम आवाम का आवाज बने रहना चाहिए । बैकठपुर राधाकृष्ण कन्या उच्च विद्यालय से एक शिक्षक के रूप में सफर सुरु किया 1994 में अपने पिताजी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय का स्थापना खुसरूपुर में किया । 1996 में प्रेम यूथ फाउंडेशन बनाकर देश भर के युवाओं को संगठित करने में जुट गया और आज तक सफर जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *