कांग्रेस कार्यालय में मंत्री आलमगीर आलम ने लगाया जनता दरबार,ऑन द स्पॉट किया समाधान

रांची: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम ने सभी की समस्याओं को सुना और कई लोगों का ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान किया।

जन सुनवाई में जमीन संबंधी मामले, टेट पास पारा शिक्षक,पंचायत सचिवालय अनुबंध कर्मी, मॉब लिंचिंग सहित कई तरह के मामले लेकर फरियादी मंत्री के पास पहुंचे थे। वहीं कांके से एक मुस्लिम महिला रेशमा खातून राज्य अल्प संख्यक आयोग में सदस्य बनाने की मांग को लेकर मंत्री से गुहार लगाई। पलामू से आए रमाशंकर तिवारी वन विभाग की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उनका खैर की लकड़ी वन विभाग ने जब्त कर लिया है और उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। मंत्री ने उनकी बातों को सुना और वन विभाग के अधिकारियों को मोबाइल से बात किया और समाधान करने का निर्देश दिया। यह मामला 2018 का है। 39लाख रुपए की खैर की लकड़ी है। हाईकोर्ट ने भी इनके पक्ष में फैसला दिया है, इसके बावजूद विभाग नहीं सुन रहा है।


पंचायत सचिवालय कर्मी भी मंत्री के जन सुनवाई में उपस्थित हुए और अपनी मांगों को रखा। वहीं टेट पास पारा शिक्षक मीना कुमारी ने अपनी मांगों को रखा और कहा कि स्थाई कारण की बात कही।कांके अंचल की हेट कोनकी के सोमरा उरांव ने जमीन में नाम सुधार को लेकर मंत्री से शिकायत की। उनके साथ पूर्व मुखिया आए थे। उन्होंने कहा कि खाता में गलत नाम चढ़ गया है। रामगढ़ से मृतक शमहद अंसारी के परिजन न्याय की गुहार के लिए मंत्री के जनता दरबार में पहुंचे थे। 22 अगस्त को भीड़ के द्वारा शमहद अंसारी की हत्या कर दी गई थी। जन सुनवाई में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा,यूथ कांग्रेस के राजा सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *