बिरहू पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अनुज कुमार करेंगे नामांकन

खूंटी : लम्बे समय से छात्र राजनीति में सक्रिय बिरहू गांव निवासी अनुज कुमार इसबार पंचायत समिति सदस्य के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का मन बनाया है.बिरसा कॉलेज में छात्र नेता के रूप में अपने कॉलेज की व्यवस्था में बदलाव के लिए कई निःस्वार्थ सेवा भाव काम किया है. वर्ष 2016 में खूंटी में 20सूत्री सदस्य के रूप में नामांकित किया गया. सूचना अधिकार के तहत खूंटी,तोरपा और मुरहू प्रखंड में कई भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम अनुज कुमार ने किया है.
वहीं अनुज कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जिला से लेकर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.खासकर ग्राम पंचायत में तो सबसे अधिक है. इसलिए इसबार मैंने पंचायत समिति सदस्य के रूप में नामांकन करने का फैसला लिया है.
उन्होंने कहा कि 2016 से लगातार खूंटी के लोगों के बीच जाकर कई विकास के कार्यों को करने मौका मिला और लोगों के बीच जाकर काम किया। बिरहू पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा किये गए गलत तरीका से पैसे की निकासी का विरोध किया.लगभग डेढ़ साल तक संघर्ष किया. सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जाकर सूचना एकत्रित कर जून 2019 को गलत तरीके से निकाले धनराशि जमा करना पड़ा.साथ ही पंचायत सचिव पर विभागीय कार्रवाई भी की गई। बिरहु ग्राम समेत इदरी, रेवा ग्राम भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय पर घोटाले हुए पर कार्रवाई करते हुए अधूरे पड़े शौचालयों को पूर्ण कराने करवाने का कार्य किया. साथ ही बिरहू पंचायत में शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास सभी जरूरत मंद लोगों को मिले इस पर भी ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने का काम किया।
खूंटी प्रखंड सहित तोरपा प्रखंड पर भी बहुत सारे भ्रष्टाचार को उजागर किया. मनरेगा के तहत कार्य में तोरपा के कमरा पंचायत में भी आवास एवं मनरेगा कार्यो पर आम जनताओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया.
अनुज कुमार ने कहा कि गांव की सरकार में लोगों को पारदर्शी शासन व्यवस्था मिले यही मेरा लक्ष्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *