मूसलाधार बारिश में डूबा फारबिसगंज,नगर परिषद की खुली पोल

फारबिसगंज:मंगलवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने फारबिसगंज शहर की सूरत और सिरत दोनों बदल कर रख दिया है।बारिश के पानी में फारबिसगंज शहर डूब गया है।शहर के मुख्य बाजार वाला सदर रोड ज्योति सिनेमा मोड़ में ठगुना भर पानी के जमाव से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।जहां मानसून और बारिश से पहले नगर परिषद प्रशासन की जल निकासी और जल जमाव नहीं होने के दावे का पोल को भी 4 घण्टे के बारिश ने खोल कर रख दिया है।फारबिसगंज से पोस्ट ऑफिस चौक से पटेल चौक के अलावे छुआपट्टी,गोढ़ीहारे रोड,बंगाली टोला,प्रोफेसर कॉलोनी सहित कई हिस्सों में जल जमाव से बाढ़ से हालात पैदा हो गए हैं।जिससे इन इलाके में रहने वाले लोग घरों में कैद रहने को मजबूर है।मानसून के फिर से एक्टिव होने के कारण हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिला है।लेकिन इसके साथ ही लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ गई है।जिला सहित नेपाल के तराई सहित पहाड़ी इलाकों में होने वाले बारिश के कारण जिले में बहने वाली नदियां भी फिर से उफान पर आ गई है।कई नदियां सहित अन्य पहाड़ी नदियां उफान पर है।जिससे नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ से हालात उत्पन्न हो गए हैं। गांवों में बाढ़ से हालात उत्पन्न होने लगे हैं।बाढ़ की संभावना को लेकर ग्रामीणों को भय सताने लगा है।दूसरी ओर मंगलवार बारिश के बाद अन्य स्थानों के किसानों के चेहरे की रौनक फिर से लौट गई है।बारिश के अभाव में किसान पंपिंग सेट से धान के बिचड़ा रोपने को मजबूर थे।लेकिन बारिश के बाद किसान खेत की ओर लौटने लगे हैं और किसान धान की रोपनी के लिए बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं।जिले के अति महत्वपूर्ण व्यवसायिक केंद्र फारबिसगंज शहर 4 घण्टे की बारिश में पानी पानी हो गया है।शहर में जलजमाव के कारण व्यवसायिक कार्यों पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।लोगों के दुकानों और घरों में नाले का गंदा पानी प्रवेश कर गया है।जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।जरूरी कामों से घर से बाहर निकलने वालों को पानी हेल कर पार करना पड़ रहा है।सबसे खराब हालत पोस्ट ऑफिस चौक में पंजाब नेशनल बैंक व ज्योति सिनेमा मोड़ पास है, वहां बारिश के दौरान कमर भर पानी का जमाव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।जबकि नगर परिषद सहित फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन ने इस बार की बारिश में जल जमाव और जल निकासी की समस्या से निजात मिलने का दावा किया था।लेकिन प्रशासनिक दावा बारिश में सिफर निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *