आतिशबाजी ने लगाई भीषण आग,6 की मौत

पटना के पाल होटल में 25 अप्रैल को हुए भीषण आग की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी, कि बिहार के दरभंगा में एक शादी समारोह की आतिशबाजी से हुए सिलेंडर विस्फोट से 6 लोगों की जान चली गई।जिला प्रशासन राहत व बचाव के कार्य में लगा हुआ है। इस भीषण हादसे में मरने वालों में तीन बड़े और तीन बच्चे शामिल हैं।
दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना के अंटोर गांव में गुरुवार की रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी।बारातियों के ठहरने व खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में लगे शामियाना में किया गया था। बारातियों को पहुंचने के बाद जमकर आतिशबाजी की गई। जिसकी चिंगारी शामियाना पर आ गिरी। और देखते ही देखते पूरा शामियाना आग की चपेट में आ गया। जिससे वहां रखे सिलेंडर व डीजल के स्टॉक में विस्फोट हो गई। जिससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस भयानक आग के हादसे में रामचंद्र पासवान के पत्नी बेटे बहू और नाती नतनी की मौत हो गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठे होकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आग की लपटें वहां रखे सिलेंडर को अपने चपेट में ले लिया और सिलेंडर तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया। सिलेंडर के विस्फोट से निकली आग की लपटें रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे गए डीजल के स्टॉक में लग गई। जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया एवं उनके परिवार के 6 लोगों के साथ तीन मवेशी की मौत हो गई।

वही दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवार को सभी प्रकार का मदद किया जा रहा है। इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है। तथा आग की चपेट में आने से तीन मवेशी की भी मौत हुई है। घटना किस कारण घटित हुई है। इसकी जांच के लिए टीम को भेजा जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *