कोतवाली, अपर बाजार, हिन्दपीढ़ी, डेली मार्केट, डोरंडा, चुटिया को छोड़ कर बाकी ईलाकों में धारा 144 नहीं,डीसी और एसपी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेस कर दी जानकारी, कहा हिंसक घटना के दोषी नहीं बख्शे जाएंगे

रांचीः रांची डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा है कि राजधानी रांची मे्ं बवाल मचाने वाले दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है। डीसी और एसएसपी रविवार को प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। डीसी ने बताया कि राजधानी रांची के छह थाना क्षेत्रों से निषेधाज्ञा को हटा ली गई है. जबकि छह थाना क्षेत्रों में अभी भी निषेधाज्ञा लागू है. छह थानों में कोतवाली, अपर बाजार, हिन्द पीढ़ी, डेली मार्केट, डोरंडा, चुटिया में पुलिस के जवान तैनात हैं. दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक इन सभी थाना क्षेत्रों में जरूरी सामान की खरीददारी के लिए छूट दी गयी है. लेकिन चार से ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जो कदम उठाया, वह उचित है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जिला प्रशासन की ओर से शहर के संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। एसएसपी ने कहा कि साक्ष्य के आधार पर ही दोषियों पर कार्रवाई होगी. उपद्रवियों में जिसके खिलाफ साक्ष्य मिलेगा, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के माध्यम से दोषियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है जरूरत के हिसाब से पुलिस बल तैनात की गई थी. घटना के बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण था, घटना के बाद अब तक 25 एफआइआर हो चुके हैं. फिलहाल शहर में साढ़े तीन हजार से अधिक फोर्स तैनात है, जिससे स्थिती पर नियंत्रण रहे और हालात जल्दी से सामान्य हो सके. तैनात फोर्स में एटीएस, आईआरबी, एसटीएफ के शामिल है.प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *