05 मार्च रविवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि :आज आपके खर्चों में वृद्धि होगी साथ ही आय में भी वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगों के खास काम भी आज पूरे हो सकते हैं. आप अपनी कई योजनाओं और विचारों के बीच तालमेल बनाने की कोशिशों में लगे रहेंगे. किसी के लिए की गई मदद आपके भविष्य के लिए लाभदायी सिद्ध होगी. आज थोड़ी बेचैनी और चिड़चिड़ाहट भी हो सकती है. किसी छोटी-सी बात पर जीवनसाथी से अनबन होने की संभावना है।
🪶 उपाय :- मानसिक कष्ट से बचने के लिए किसी भी मंगल कार्य, विवाह आदि में रंग में भंग डालने से बचें।

🐂 वृषभ राशि : आपके लिए आज का दिन सामान्य से कुछ बेहतर रहेगा. परिवार पर ध्यान देंगे. परिवार के लोगों का साथ और सानिध्य मिलेगा. काम में बरकत आएगी. इनकम बढ़ेगी. स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा जिससे मानसिक तनाव भी बढ़ेगा. काम के सिलसिले में आपकी मेहनत आपके साथ खड़ी नजर आएगी. भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा।
🪶 उपाय :- प्रसन्न रहना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है-इसे पाने के लिए अध्यापक, गुरु और छोटे बच्चों की मन से सहायता करें।

👩‍❤️‍👨 मिथुन राशि : आज आपको नए लोगों से थोड़ा संभलकर रहना चाहिए. किसी भी काम को करने से पहले बड़ों की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा. बच्चे पढ़ाई के प्रति कुछ कम रूचि लेंगे. उन्हें पढ़ाई-लिखाई में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ऑफिस में सीनियर आपके काम से खुश होकर आपको कुछ गिफ्ट करेंगे. बिजनेस में विरोधियों से आपको बचकर रहना चाहिए. खुद को फिट रखने के लिए आपको व्यायाम करना चाहिए।
🪶 उपाय :- सोते समय एक तांबे के पात्र में जल रखकर अगली सुबह घर के पास वाले पेड़ की जड़ में उस जल को डालने से सेहत अच्छी रहेगी।

🦀 कर्क राशि : आज आपको वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी आपको लंबे समय से तलाश थी. आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ संतोषप्रद जीवन का लाभ उठाएंगे. खानपान पर ध्यान दें वरना स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है. आज आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे. आज आपके दिमाग में बहुत सारे विचार घूमते रहेंगे।
🪶 उपाय :- विधारा की जड़ को रात्रि में एक पात्र में भीगकर रखें व अगली सुबह उस जल का सेवन करने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।

🦁 सिंह राशि : आपके लिए आज का दिन बाद बढ़िया रहने वाला है. आपकी सोच समझ विकसित होगी और आप मजबूती से हर काम को अंजाम देंगे जिससे कामों में सफलता मिलेगी. आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी. भाग्य का साथ मिलेगा जिससे योजनाएं सिरे चढ़ेंगी. प्रेम जीवन के लिए दिन आज कमजोर रहने वाला है. दांपत्य जीवन के लिए दिनमान काफी बढ़िया रहेगा. काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सफलता दिलाएंगे और नौकरी में स्थानांतरण के योग बनेंगे।
🪶 उपाय :- कांसे के एक गोल टुकड़े को हरे कपड़े में लपेटकर जेब में रखने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

👰🏻‍♀ कन्या राशि : आज कारोबार में आपको लाभ ही लाभ होगा. शैक्षणिक कार्यों में आपका मन लगेगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. घरेलू काम को निपटाने में आप सफल रहेंगे.कई योजनाएँ समय से पूरे हो जायेंगे. परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी. अपनी उर्जा से आप बहुत कुछ हासिल कर लेंगे.भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे।
🪶 उपाय :- अच्छी सेहत के लिए पेड़-पौधों की कोपलें, अंकुर न तोड़ें क्योंकि गुरु ग्रह ब्रह्मा रूप है।

⚖️ तुला राशि : आज काम में दबाव पड़ सकता है इसलिए आपको सावधान रहना चाहिए. कुछ नई योजनाएं कार्यान्वित की जा सकती हैं. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा. आपके जीवन में नए समय का आगमन होगा. संतान से कोई बहुत प्रसन्नतादायक समाचार मिलेगा. बड़ा कदम उठाने के पहले अच्छी तरह विचार कर लें. किसी अनुभवी से भी सलाह ले लें. आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे. आपको अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा।
🪶 उपाय :- आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए तांबे के पात्र से जल ग्रहण करें।

🦂 वृश्चिक राशि : आपके लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा लेकिन नतीजे अधिकतर आपके पक्ष में आएंगे. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे. भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा. नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है लेकिन आपकी स्थिति मजबूत रहेगी. काम के सिलसिले में बेहतर नतीजे मिलने से हर काम को और भी बढ़िया तरीके से अंजाम देंगे. परिवार का माहौल थोड़ा दिक्कत दे सकता है. दांपत्य जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा और प्रेम जीवन के लिए आज आपको थोड़ा सावधान रहना पड़ेगा।
🪶 उपाय :- शिवजी के सामने या पीपल के नीचे दो या पांच पीले नीम्बू रखने से स्वास्थ्य बेहतर होगा।

🏹 धनु राशि : आज आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. आपको यात्रा से लाभ होगा. परिवार में आपसी सामंजस्य बना रहेगा.ऑफिस में काम को पूरा करने में पूरी तरह से आप सक्षम होंगे. इस राशि के लॉ की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा. करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे. आज जल में कुछ दाने चावल और लाल पुष्प डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें, रुके हुये कार्य पूरे होंगे।
🪶 उपाय :- अपने सगे भाइयों के प्रति मन में मैल न रखें व अपशब्द कहने से बचना आर्थिक स्थिति के लिए शुभ है।

🐊 मकर राशि : बेफिजूल के विवादों से बचें और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें. आज आपको अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य के बारे में ध्यान रखना होगा, क्योंकि उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आज आप बहुत बातूनी मूड में भी रहेंगे और अपनी बातों से अपने आसपास के लोगों को भी हंसाते-गुदगुदाते रहेंगे. जो काम और बातें अटक रही हैं, उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है।
🪶 उपाय :- पिता अथवा गुरु के सुबह उठते ही पाँव छुए व सेवा करें. पारिवारिक जीवन सुख-शांतिमय रहेगा।

⚱️ कुम्भ राशि : आपके लिए आज का दिन कमजोर कहा जा सकता है क्योंकि आपके खर्चे भी बढ़ेंगे और तनाव भी बढ़ेगा. आप के ऑफिस में काम का बोझ आपके सर चढ़कर बोलेगा जिससे आपको थकान भी हो सकती है और आप मानसिक रूप से भी दबाव महसूस करेंगे. इनकम में कुछ गिरावट आ सकती है. प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान सामान्य रहेगा. जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. जीवन साथी पूरी तरह से आप को खुश रखने का प्रयास करेगा. व्यापार में सफलता मिलने से मन हर्षित होगा।
🪶 उपाय :- दूध, दही, घी, कपूर, सफेद फूल का दान करने से हेल्थ अच्छी रहेगी।

🐬 मीन राशि : आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. करियर में आपको सफलता मिलेगी.आज आपको अपने काम को टालने से बचना चाहिए. समय से काम पूरा कर लेना बेहतर रहेगा. आज शाम को आप किसी पारिवारिक समारोह में जाएंगे. जीवनसाथी के साथ रिश्तें बेहतर बनेंगे. सीनियर्स आपके काम से खुश होंगे . आपके सेहत में थोड़ी गिरावट होगी. नौकरी में आपको सफलता मिल सकती है. मंदिर मे फल दान करें,सभी कार्यों में परिवार का सहयोग मिलता रहेगा ।
🪶 *उपाय :- चटाई का प्रयोग सोने के लिए करने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
*🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll 🌞*
🌤️ दिनांक – 05 मार्च 2023
🌤️ दिन – रविवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – वसंत ॠतु
🌤️ मास – फाल्गुन
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – त्रयोदशी दोपहर 02:07 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
🌤️ नक्षत्र – अश्लेशा रात्रि 09:30 तक तत्पश्चात मघा
🌤️योग – अतिगण्ड रात्रि 07:21 तक तत्पश्चात सुकर्मा
🌤️ राहुकाल – शाम 05:16 से शाम 06:44 तक
🌞 सूर्योदय- 06:02
🌦️ सूर्यास्त – 05:43
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
🚩 *व्रत पर्व विवरण –
🔥 *विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

👉🏻 इस दिन लाख गुना पुण्य प्राप्ति का महायोग | गौ धूलि का यह प्रयोग काम धंधे मे बरकत बढेगी ⤵️

🌷 काम-धंधे में बरकत के लिए 🌷
👉🏻 काम-धंधे में बरकत नहीं आती हो तो गाय की धूलि लेकर उसको ललाट पर लगाकर काम-धंधे पर जाएँ l धीरे-धीरे बरकत होने लगेगी और विघ्न हटने लगेंगे l

🌷 मंत्र – साफल्य दिवस : होली 🌷
🙏🏻 होली के दिन किया हुआ जप लाख गुना फलदायी होता है | यह साफल्य – दिवस है, घुमक्कड़ों की नाई भटकने का दिन नहीं है | मौन रहना, उपवास पर रहना, फलाहार करना और अपना-अपना गुरुमंत्र जपना |
🙏🏻 इस दिन जिस निमित्त से भी जप करोंगे वह सिद्ध होगा | ईश्वर को पाने के लिए जप करना | नाम –जप की कमाई बढ़ा देना ताकि दुबारा माँ की कोख में उल्टा होकर न टंगना पड़े | पेशाब के रास्ते से बहकर नाली में गिरना न पड़े | होली के दिन लग जाना लाला- लालियाँ ! आरोग्य मंत की भी कुछ मालाएँ कर लेना |
🌷 अच्युतानन्तगोविन्द नामोच्चारणभेषजात |
नश्यन्ति सकला रोगा: सत्यं सत्यं वदाम्यहम ||
🙏🏻 ‘ हे अच्युत ! हे अनंत ! हे गोविंद ! – इस नामोच्चारणरूप औषधि से तमाम रोग नष्ट हो जाते है, यह मैं सत्य कहता हूँ, सत्य कहता हूँ |’ (धन्वंतरि महाराज)
🙏🏻 दोनों नथुनों से श्वास लेकर करीब सवा से डेढ़ मिनट तक रोकते हुए मन–ही–मन दुहराना –
🌷 नासै रोग हरै सब पीरा | जपत निरंतर हनुमत बीरा ||
🙏🏻 फिर ५० से ६० सेकंड श्वास बाहर रोककर मंत्र दुहराना | इस दिन जप-ध्यान का फायदा उठाना, काम-धंधे तो होते रहेंगे | अपने-अपने कमरे में गोझरणमिश्रित पानी से पोछा लगाकर थोडा गंगाजल छिडक के बैठ जाना | हो सके तो इस दिन गोझरण मिला के स्नान कर लेना | लक्ष्मी स्थायी रखने की इच्छा रखनेवाले गाय का दही शरीर पर रगड़के स्नान कर लेना | लेकिन वास्तविक तत्त्व तो सदा स्थायी है, उसमें अपने ‘मैं’ को मिला दो बस, हो गया काम !
🙏🏻 ब्रम्हचर्य-पालन में मदद के लिए “ॐ अर्यमायै नम:” मंत्र का जप बड़ा महत्त्वपूर्ण है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *