देव कुमार धान भाजपा के डम्मी उम्मीदवार, अल्पसंख्यक समाज को सावधान रहने की जरुरत : नायक

रांची : झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा कि मांडर उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान से अल्पसंख्यक समाज को सावधान रहना चाहिए क्योंकि धान बीजेपी का डम्मी उम्मीदवार है. एक सोची समझी चाल के तहत भाजपा उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को वोट से अप्रत्यक्ष फायदा दिलाने के लिए अलसंख्यको के वोट में सेंध लगाने का कार्य कर रहे हैं। अल्पसंख्यक समाज अपने वोट के प्रति जागरूक रहना चाहिए क्योंकि फिरकापरस्त ताकते नही चाह रही है की सांप्रदायिक सद्भाव समर्थक उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की जीते।

मांडर विधान सभा क्षेत्र के अल्पसंख्यकों एवम् नायक(घासी) समाज के लोग किसी के बहकावे में न आए और अपना शत प्रतिशत अपना कीमती वोट मांडर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी बंधु तिर्की की युवा और शिक्षित कर्मठ बेटी को अपना वोट देकर भारी मतों से विजय बनाए ।

श्री नायक ने आगे कहा कि भाजपा की उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर और अभी  अभी बीजेपी से भाग कर एआईएमआईएम के प्रत्याशी बने देव कुमार धान दोनो ही आरएसएस के समर्थन प्राप्त कर मांडर विधान सभा चुनाव क्षेत्र में खड़े है एक भाजपा से तो दूसरा एआईएमआईएम के समर्थित उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे है दोनो का एक ही लक्ष्य है सांप्रदायिक सद्भाव ताकतों को मांडर विधान सभा में कमजोर करना और उनके हौसले पस्त कर हराना है ताकि राज्य में पुनः दुगने वेग से फिरका परस्त ताकते सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ कर अगले चुनाव में वोट की ध्रुवीकरण कर सत्ता में काबिज हो सके ।

श्री नायक ने यह भी कहा की झारखंडी सूचना अधिकार मंच चाहती है की मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की की जीत सुनश्चित हो और वे भारी मतों से विजय हो इसके लिए मंच उन्हें अपना समर्थन देता है और तमाम अल्पसंख्यक भाइयों ,नायक घासी समाज के लोगो से पुन: अनुरोध करती हैं की समय के मांग को देखते हुए शिल्पी नेहा तिर्की को जितना अति आवश्यक है ताकि राज्य में एक अच्छा संदेश दिया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *