जन्माष्टमी पर दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष और महिला गोविंदा होंगे पुरस्कृत

रांची : वर्ष 2022 में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर होने वाली दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा और महिला गोविंदा की पुरस्कार राशि एक समान होगी। दोनों ही टीम के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रुप में ₹51000, द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹31000 और तृतीय पुरस्कार के रुप में ₹21000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उक्त निर्णय रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति की बैठक में लिया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक और रांची के सांसद श्री संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह और पूर्व राज्यसभा सदस्य अजय मारु मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने की। धन्यवाद ज्ञापन के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने किया।

2 वर्ष बाद होने वाले इस आयोजन की बैठक से पूर्व कोरोना काल में जिन सदस्यों को समिति ने खोया है, उनकी आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया।

उसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 2 वर्ष के कोरोना संक्रमण काल के बाद यह भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें 19 अगस्त को बाल गोपाल प्रतियोगिता और झांकी का उद्घाटन होगा। वही 20 अगस्त को दही हांडी प्रतियोगिता फिरयालाल चौक पर आयोजित की जाएगी। इसमें एंट्री शुल्क के रूप में ₹3100 लिया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिला या पुरुष, किसी भी गोविंदा की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं हो। यह भी निर्णय लिया गया दोनों ही टीमों में कोई भी सदस्य यदि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में पाए जाते हैं, तो पूरी टीम को इस प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फॉर्म फिरायालाल चौक पर केडिया साइकिल स्टोर और पटेल चौक पर सतीश सिन्हा जी के पास उपलब्ध होगा। यह भी निर्णय लिया गया इस आयोजन को भव्य तरीके से किया जाए और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हो सके, अन्य सभी सुविधाएं प्राप्त हो सके, इसे लेकर महामहिम राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री से समिति के सदस्य मुलाकात करेंगे।

 सांसद श्री संजय सेठ ने कहा कि 2 वर्ष के कोरोना काल के बाद इस वर्ष का आयोजन भव्य रूप से होगा। हम सब भगवान कृष्ण की आराधना करेंगे और उनसे कामना करेंगे कि भगवान समाज को इतनी शक्ति दे कि हम एक दूसरे की बेहतर मदद कर सके। कोरोना काल ने हमें काफी कुछ सिखाया है। एक दूसरे की मदद करना सिखाया है और उस काल में जो एकजुटता का परिचय हमने दिया है, इस आयोजन में भी हम सब देंगे। विधायक श्री सीपी सिंह ने कहा कि जब से यह आयोजन शुरू हुआ है ,तभी से हमने देखा है कि रांचीवासियों का उत्साह शिखर पर होता है। इस वर्ष भी आयोजन ऐतिहासिक होगा। सभी शहर वासियों से उन्होंने आग्रह किया है की आप सब इसमें जोश और उत्साह के साथ भाग लें।

इस बैठक में प्रमुख रूप से राम बांगड़, आशीष भाटिया, जवाहर तनेजा, छवि विरमानी, रमेंद्र सिंह, संजय कुमार जायसवाल, श्रीदेव सिंह, आनंद श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, छत्रधारी महतो, अशोक पुरोहित, अजय कुमार वर्मा, नरेंद्र लखोटिया, शिव शंकर साबू, सतीश सिंहा, रमेश सिंह, मुकेश मुक्ता, बजरंग वर्मा, शिव कुमार शर्मा, राजेश सिंह, राज वर्मा, संजय पोद्दार, संटी सिंह, रवि सिंह, संतोष कुमार सेठ, सज्जन कुमार अग्रवाल, नरेंद्र लखोटिया, संजय गोयल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *