राज्यसभा चुनाव का चढ़ा पारा, आज से नामांकन, पर किसी ने नहीं खोला है अपना पत्ता

रांची। झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है। पर बीजेपी और महागठबंधन ने अब तक उम्मीदवारी को लेकर पत्ता नहीं खोला है। सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं। दोनों ओर से कई नाम सामने भी आ रहे हैं. पर सियोर शॉट नहीं। बीजेपी में लोकल नेता होंगे या फिर पैराशूट से आएंगे, इस पर भी तरह तरह की बातें हो रही हैं। हालांकि भाजपा की ओर से राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं झारखंड अधिवक्ताओं ने झारखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल को राज्य सभा भेजने की मांग कर दी है। इसको लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। वहीं महागठबंध में कंफर्म सीट के लिए जेएमएम और कांग्रेस के बीच झकझूमर हो रहा है। बताते चलें कि राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की अंतिम समय सीमा 31 मई निर्धारित की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार एक जून को उम्‍मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा तीन जून तक प्रत्‍याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 10 जून को राज्‍यसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *