कैबिनेट का फैसला: सियासी संकट के बीच 5 सितंबर को होगा विधानसभा का विशेष सत्र, कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडा को मिली स्वीकृति

रांची। झारखंड झारखंड में चल रहे सियासी संकट के बीच 5 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है सदन की कार्यवाही 11:00 बजे से शुरू होगी वही 24 अगस्त को हुए कैबिनेट की बैठक में मानसून सत्र के सत्रवाहन के प्रस्ताव को जो स्वीकृति दी गई थी उसे स्थगित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। राज्य के वीआईपी वीवीआइपी के राज्य के बाहर की सरकारी यात्रा के लिए 1 महीने के लिए फिक्स्ड विंग चार्टर विमान की सेवा लेने की स्वीकृति दी गई इस पर दो करोड़ 6 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे यह सेवा 130 अगस्त 2022 से शुरू होगी रिम्स में फोर्थ ग्रेड कर्मियों के लिए बाह्य स्रोत के माध्यम से सेवा लेने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई इसमें आवश्यकतानुसार कर्मियों की सेवा बाह्य स्रोत से ली जाएगी सहायक पुलिस कर्मियों की सेवा को अवधि विस्तार देने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई इसके तहत पूर्व के प्रावधान में संशोधन करते हुए विशेष परिस्थिति में कुल अनुबंध की सेवा अवधि 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष कर दी गई गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 25 प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति नियमावली 2018 के संशोधन की स्वीकृति दी गई प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद एवं प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ द्वारा संगीत विषय पर उपाधि की मान्यता प्रदान करते हुए उसके अनुपालन की स्वीकृति दी गई साथ ही इसके लंबित वेतन मान की भी स्वीकृति दी गई राज्य के 89 मॉडल स्कूलों पर खाली सीटों पर नामांकन के लिए प्रतीक्षा सूची तैयार करने की स्वीकृति दी गई साथ ही वर्तमान में एक प्रखंड से सटे दूसरे प्रखंड के बच्चों के नामांकन की भी स्वीकृति दी गई। आर डी एस एस के लिए पीएफसी से स्वीकृति के उपरांत बिजली की गुणवत्ता में सुधार लाइन लॉस कम करने और रेवेन्यू गैप को कम करने के लिए 4 120 करोड़ों रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई इसके तहत पीएफसी, राज्य सरकार और झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम के बीच त्रिपक्षीय इकरारनामा करने की भी स्वीकृति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *