कैबिनेट का फैसला:झारखंड में पुरानी पेंशन योजना 1 सितंबर से लागू मानी जाएगी

रांची। झारखंड में पुरानी पेंशन योजना 1 सितंबर से लागू मानी जाएगी। 15 जुलाई को हुए कैबिनेट की बैठक में नई अंशदाई पेंशन योजना को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की स्वीकृति दी गई थी लातेहार से हेर हंज भाया नवादा पथ जिसकी लंबाई 28.7 किलोमीटर है उसके चौड़ीकरण और मजबूती करण के लिए 79 करोड़ 49 लाख 91 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई झारखंड पावर सिस्टम इंप्रूवमेंट के तहत झारखंड बिजली वितरण निगम और झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के रिस्ट्रक्चर करने की स्वीकृति दी गई नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के नव स्थापित डिग्री महाविद्यालय बिश्रामपुर हुसैनाबाद छतरपुर भवनाथपुर और पांकी मैं प्राचार्य सहायक प्राध्यापक शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए 145 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई इसमें 10 करोड़ 96 लाख की राशि खर्च की जाएगी मोटरयान यान स्क्रेपिंग सुविधा रजिस्ट्रेशन और कार्य नियम 2021 के क्रियान्वयन की स्वीकृति दी गई इसके तहत कर में रियायत का प्रावधान किया गया है गैर परिवहन वाहनों में 25% और परिवहन वाहनों में 15% तक की रियायत दी जाएगी। स्वर्गीय बसंत कुमार भूतपूर्व लिपिक की सेवा को नियमित करते हुए उनके पुत्र शंकर कुमार को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गई पूर्व से संचालित जन वितरण प्रणाली के कंप्यूटरीकरण के तहत राज्य योजना के तहत कंप्यूटराइजेशन योजना के कार्यान्वयन के लिए ₹50 करोड़। की स्वीकृति दी गई। झारखंड पंचायत सचिवालय नियमावली 2014 को शिथिल करते हुए ग्राम रक्षा दल के दल पतियों को पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गई झारखंड राज्य अंगूर लांग सेवा नियुक्ति प्रोन्नति सेवा शर्त नियमावली 2022 के गठन को स्वीकृति दी गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत राज्य के सभी जिलों में 45 राइस वितरण के लिए राइस फोर्टी फिकेशन स्कीम लागू करने की स्वीकृति दी गई। फरक्का लाल मठिया ट्रांसमिशन लाइन के पुणे स्थापन के तहत निविदा में 10% अधिदेय सीमा के शिथिलीकरण की स्वीकृति दी गई। पतरातू संचरण लाइन निर्माण के निविदा निस्तारण के लिए 10% अधिदेय सीमा के शिथिलीकरण की स्वीकृति दी गई। मुख्यमंत्री गंभीर उपचार योजना के तहत 5 लाख की राशि को बढ़ाकर ₹1000000 करने की स्वीकृति दी गई इसके तहत पूर्व से सूची में पहले चार असाध्य रोग शामिल थे अब इस सूची में 17 असाध्य रोगों को सूचीबद्ध किया गया है। झारखंड में चांडिल लघु जल विद्युत परियोजना और तेनु बोकारो लघु जल विद्युत परियोजना का संचालन जरेडा करेगा पीपीपी मोड पर संचालित होगा इसके अलावा आठ जलविद्युत परियोजनाओं का भी संचालन जरेडा करेगा जिसमें चांडिल तेनु बोकारो जालिम घाट गुमला मंडल लघु विद्युत परियोजना सजनी लघु विद्युत परियोजना लोअर घाघरी जल विद्युत परियोजना नेतरहाट जल विद्युत परियोजना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *