प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट 20अप्रैल को बापू स्थल में देंगे धरना,प्रदेश प्रभारी एवम प्रदेश अध्यक्ष को पद मुक्त करने की करेंगे मांग

रांची:प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू,रमेश उरांव एवं साधु शरण गोप ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 20 अप्रैल को बापू वाटिका, मोरहाबादी के समक्ष संध्या 4.30 बजे से कांग्रेस बचाओ महाधरना आयोजित किया जाएगा। साथ ही प्रदेश प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पदमुक्त करने की मांग की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ पूरे देश में जय भारत सत्याग्रह आयोजित करने का फैसला हुआ था, झारखण्ड में भी जय भारत सत्याग्रह में 1950 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने का घोषणा की गई थी,और निर्देशानुसार प्रखंड, पंचायत,कस्बा, गांव में सत्याग्रह करना था और कलक्टर के समक्ष आंदोलन करना था।जैसे राहुल गांधी ने 4 हजार किलोमीटर की पदयात्रा की थी,लेकिन झारखण्ड में इसके उलट हवाई जहाज और मोटर कार से 1950 किलो मीटर की सत्याग्रह यात्रा तय कर ली गई और जिला मुख्यालय में माला पहनो यात्रा और अभिनन्दन समारोह किया गया जो पार्टी नेतृत्व को धूल झोंकने के समान है।
कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा जिस प्रकार प्रभारी पूरे राज्य में मनमानी कर रहे हैं,अनुशासन के नाम पर लगातार कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं और निलंबित कर रहे हैं सार्वजनिक रूप से अपने ही सरकार के मंत्रियों को हटाने की बात करके सरकार और संगठन दोनों को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं,आदिवासी और अल्पसंख्यक नेताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं, ऐसे में इन दोनों को पद मुक्त किए जाने की मांग को लेकर महा धरना आयोजित किया जा रहा है और आर पार की लड़ाई का जंगे ऐलान किया जाएगा,रांची में महा धरना के उपरांत कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम 13 मई को आने के बाद दिल्ली में राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पास धरना देकर दोनों को हटाने के लिए गुहार लगाऐंगे।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा अभी तक देखने को मिलता रहा है जब पार्टी सत्ता में होती है तो राजनीतिक कार्यकर्ता सत्ताधारी दल के साथ जुड़ना चाहते हैं लेकिन यहां सत्ता में रहते हुए पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं जो अपने आप में अनूठा उदाहरण है। पूर्व  मंत्री गीताश्री उरांव, युवा कांग्रेस के प्रदेश नेता सन्नी टोप्पो, चिकित्सा विभाग के प्रदेश चेयरमैन डॉ पी.नैयर,रांची ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ऐनुल अंसारी जैसे बड़े  नेताओं ने पार्टी छोड़ दिया है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।अविनाश पांडे और राजेश ठाकुर के द्वारा लिया गया निर्णय पार्टी और सरकार दोनों को नुकसान पहुंचा है,ऐसे में इन दोनों का एक दिन भी बने रहना घातक होगा।
कांग्रेस नेता रमेश उरांव ने कहा कि अविनाश पाण्डेय और राजेश ठाकुर पार्टी को कमजोर कर रहे हैं,भाजपा के खिलाफ एक लम्बे संघर्ष के बाद राज्य में गठबंधन की सरकार बनी है जिसमें कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा करने के बजाय उन्हें अपमानित किया जा रहा है,हमने भाजपा को भगाने के लिए लाठियां खाई है,जेल गये हैं, पार्टी बचाने के लिए एक लड़ाई 20 अप्रैल को लड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *