महागठबंधन को आदिवासी एवं मूलवासियों के सवालों से कोई मतलब नहीं :गुड़िया

तोरपा : कोईल – कारो जनसंगठन के शीर्ष कमिटी की बैठक बुधवार को तपकारा शहीद भवन में उपाध्यक्ष जोन जुरसन गुड़िया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित शीर्ष कमिटी के सदस्यों द्वारा आश्चर्य व्यक्त किया कि लोकसभा चुनाव – 2024 की अधिसूचना जारी होने के बावजूद महागठबंधन द्वारा अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किये जाने से ग्रामीणों में उहापोह की स्थिति है।चिन्ता जाहिर करते हुए सदस्यों ने कहा महागठबंधन के इस रवैये से ऐसा प्रतीत होता है कि आदिवासी एवं मूलवासियों के सवालों से उन्हें कोई मतलब नहीं है, सिर्फ सत्ता प्राप्ति उनका मकसद है। अगर एैसा है, तो यह उनकी बहुत बड़ी भूल होगी।
बैठक में सहमति बनी कि विस्थापन एवं पलायन सहित “आदिवासी न्याय जन-संकल्प ” आधारित आदिवासी – मूलवासी हित के विषयों पर महागठबंधन या अन्य दलों के साथ गम्भीर विमर्श के उपरांत ही साथ सहयोग पर निर्णय लिया जाएगा।
आज के बैठक में अलेस्टेयर बोदरा, मसीहदास गुड़िया, रेजन गुड़िया, जीवन हेमरोम, निकोलस कन्डुलना, हारून गुड़िया, अमृत गुड़िया, रामजीबोल कन्डुलना, मदन सिंह, सुखराम गुड़िया, फिलिप गुड़िया, जीवन गुड़िया एवं ख्रिस्तोपाल कोनगाड़ी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *