डीसी ने की विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने बुधवार को विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बैठक क्रम में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निदेश दिया कि बैंक प्रतिदिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं व्यय प्रेक्षक कोषांग को आयोग द्वारा जारी प्रपत्र में प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
बैठक में बैंकों के शाखा प्रबंधकों को बताया गया कि असामान्य तथा संदेहास्पद नकद निकासी या निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक लाख रुपये से अधिक निकासी, उस परिस्थिति में बैंक में जमा करवाना जबकि पिछले दो महीने के दौरान इस प्रकार जमा व निकासी न की गई हो।, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिला/निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खाते में एक ही बैंक खाते से RTGS द्वारा राशि का असामान्य स्थानांतरण, जबकि ऐसे अंतरण का पहले कोई नजीर न रहा हो।, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के वेबसाईट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल हलफनामे में उल्लेखित अभ्यर्थियों को, उनके पति या उनके पत्नी या उनके आश्रितों के बैंक खाते से एक लाख से अधिक की नकदी की जमा या निकासी।,निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दल के खाते में एक लाख से अधिक नकदी की जमा या नकदी की निकासी।, अन्य कोई संदेहास्पद नकदी का लेनदेन जिनका निर्वाचकों को रिश्वत देने में उपयोग किया गया हो।, यदि नकदी की बड़ी राशि की संदेहास्पद प्रकार की निकासी का कोई मामला सामने आता है तो आवश्यक कार्रवाई की जाय और उस बड़ी राशि जो कि 10 लाख रूपये से अधिक हो, के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी, आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को अविलम्ब सूचना उपलब्ध करायेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकित उम्मीदवार प्रचार अवधि के दौरान किए गए अपने व्यय के प्रबंधन के लिए अपने खाते खोलने के लिए बैंक शाखाओं से संपर्क करेंगे। ऐसे खातों में नकद लेनदेन 10,000/- रुपये तक सीमित है। 10,000/- और रु. से ऊपर के सभी लेनदेन एनईएफटी/आरटीजीएस/ट्रांसफर/ऑनलाइन मोड से किए जाने हैं।
वहीं,बैंकों को अभ्यर्थियों का नया खाता खोलने और चेक बुक जारी करना सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दिए। बैंकों के शाखा प्रबंधकों को विस्तार से आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *