मणिपुर की घटना पर सीपीआई ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया

रांची भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय से जुलूस के शक्ल में गगनभेदी नारों के साथ प्रधानमंत्री इस्तीफा दो, मणिपुर सरकार को बर्खास्त करो, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाओ आदि नारों के साथ अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक , जिला सचिव अजय कुमार सिंह मौजूद थे। महेंद्र पाठक ने कहा कि मणिपुर की घटना ने देश को शर्मसार किया है। जिस तरह वहां पर महिलाओं को नंगे घुमाया जा रहा है । महिलाओं के साथ बदसलूकी की जा रही है ।उनकी अस्मत लूटी जा रही है। देश के नरेंद्र मोदी की सरकार देश के संप्रदायिक उन्माद को फैलाने के लिए बेताब है। उनके लोग कभी लड़कियों पर हाथ डालते हैं , कभी लड़कियों को शर्मसार करते हैं, कहीं नंगे घुमाते हैं, कहीं आदिवासियों पर पेशाब करते हैं ,इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार किस तरह से लोगों को बांट कर राजनीति रोटी से सेंक रही है। मणिपुर जल रहा है । सरकार मस्त है। जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि लगातार आदिवासियों को भाजपा की सरकार अपमानित कर रही है ।मणिपुर में जिस तरह घटना घटी है , जिस तरह से उनका वीडियो वायरल हो रहा है, देश को शर्मसार किया, पहले भी भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं पर इस तरह के आरोप लगे हैं। सरकार उन्हें बचा रही हैं । इसीलिए केंद्र की सरकार अबीलंब मणिपुर के दंगे को रोकें । मणिपुर के सरकार को बर्खास्त कर, मणिपूर में राष्ट्रपति शासन लगाएं। पुतला दहन कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ,जिला सचिव अजय कुमार सिंह ,झामुमो नेता जितेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह ,मनोज ठाकुर ,अमित कुमार ,अनिरुद्ध कुमार,छुमु उरांव , सुशांतो मुखर्जी सुरेंद्र कुमार दीक्षित नीरज कुमार सिंह शांतनु कुमार कृष्ण कुमार वर्मा शौकत अंसारी श्यामल चक्रवर्ती मनोज ठाकुर अनिरुद्ध पाठक सोनू कुमार सहित कई लोग मौजूद।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *