सीबीआई ने 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले को लेकर बढ़ाई दबिश, धनबाद में 18 ठिकानों पर रेड

रांचीः सीबीआई ने 34 वें राष्ट्रीय खेल में हुए घोटाले को लेकर अपनी दबिश बढ़ा दी है। शुक्रवार को सीबीआई ने धनबाद के 18 ठिकानों पर रेज किया है। सुबह छह बजे रेड जारी है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के पदाधिकारी रहे एसएम हाशमी समेत अन्य के ठिकानों पर यह छापेमारी की जा रही है. झारखंड हाईकोर्ट की तरफ से राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के आधारभूत संरचना के निर्माण और खेल के आयोजन में 28 करोड़ से अधिक खर्च किये जाने के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिये गये थे. 11 अप्रैल 2022 को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने दिया था. इसके बाद से सीबीआई की यह दूसरी बार छापेमारी की गयी है. इससे पहले 26 और 27 मई को रांची, धनबाद के 12 से अधिक ठिकानों पर सीबीआई रांची की टीम ने छापेमारी की थी. इसमें पूर्व मंत्री बंधु तिर्की का रांची स्थित आवास, झारखंड ओलंपिक संघ का मोरहाबादी स्थित कार्यालय, 34वें राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के रांची स्थित दफ्तर भी शामिल था. जानकारी के अनुसार, 34वें राष्ट्रीय खेल में पांच स्पर्धाओं का आयोजन धनबाद में हुआ था. आयोजन को लेकर लगभग 10 करोड़ से अधिक की राशि धनबाद में भी खर्च की गई थी. इसमें दो स्टेडियम और दो स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण शामिल है. राष्ट्रीय खेल की आयोजन समिति पर आरोप है कि स्टेडियम निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गया. साथ ही तय प्राक्कलन की राशि से अधिक पर स्टेडियम बनवाया गया. 34वें राष्ट्रीय खेल आयोजन को लेकर 2008 से 2014 तक के बीच हुए विभिन्न टेंडरों व उससे जुड़े भुगतान में हुई गड़बड़ियों की तह में जाने के लिए सीबीआई के अधिकारियों ने दबिश दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *