बिहार की डॉक्‍टर के गैंगरेप का मामला विधानसभा में भी गूंजा

तालिनाडु। बिहार की डॉक्‍टर के गैंगरेप का मामला विधानसभा में भी गूंजा। तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन ने इस घटना के आरोपितों को कड़ी सजा देने की बात कही। जानकारी हो कि तमिलनाडु के वेल्लोर में चाकू की नोंक पर बदमाशों ने महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला डॉक्टर अपने एक दोस्त के साथ फिल्म देखकर लौट रही थी। उसने घर जाने के लिए शेयरिंग में ऑटो बुक किया था। ऑटो पर पहले से चार लोग सवार थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में पांच लोगों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पांच बदमाशों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक ऑटो पर सवार पीड़ित महिला डॉक्टर ने ऑटो चालक से हॉस्पीटल की तरफ चलने के लिए कहा। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर ने रूट बदल दिया और तेज गति से अनजान रास्ते की ओर जाने लगा। महिला डॉक्टर ने जब रूट चेंक करने का कारण पूछा तो आरोपी ड्राइवर ने रास्ता बंद होने की बात कही।
जबतक पीड़ित महिला कुछ समझ पाती आरोपियों ने सुनसान जगह पर ऑटो रोक दिया और ऑटो पर सवार चार लड़कों और ऑटो चालक ने महिला और उसके दोस्त के साथ मारपीट शुरू कर दी और बाद में बारी-बारी से पांचों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने महिला डॉक्टर से 40 हजार रुपए कैश और सोने की चेन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद महिला डॉक्टर इतनी डर गई की वह तमिलनाडु से बिहार अपने घर चली आई। बिहार आने के बाद उसने वेल्लोर एसपी राजेश कन्नन के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *